आरवीएस एकेडमी में समर कैंप का उत्साहपूर्वक समापन
आरवीएस एकेडमी ने 12 से 19 मई 2025 तक ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में लगभग 450 छात्रों ने भाग लिया और उन्होंने विभिन्न गतिविधियों का आनंद लिया। विद्यालय के अधिकारियों ने छात्रों की...
आरवीएस एकेडमी डिमना रोड मानगो में 12 मई से 19 मई 2025 तक ग्रीष्मकालीन शिविर (समर कैंप) का आयोजन किया गया। यह सप्ताह भर चलने वाला कार्यक्रम उत्साह, सीख और मनोरंजन से भरपूर रहा, जिसमें विभिन्न कक्षाओं के लगभग 450 छात्रों ने भाग लिया।विद्यालय के चेयरमैन बिंदा सिंह ने कहा, "समर कैंप छात्रों को कक्षा के बाहर सीखने और सक्रिय रहने का अवसर देता है। मुझे गर्व है कि हमारा विद्यालय विद्यार्थियों को ऐसे सुनहरे मौके देता है।"विद्यालय की प्राचार्या वीशा मोहिन्द्रा ने कहा, "इस शिविर ने बच्चों को अपनी रुचियों और प्रतिभाओं को पहचानने का अवसर दिया। छात्रों की भागीदारी और उनके चेहरों पर दिखती खुशी इस शिविर की सफलता को दर्शाती है।
मैं उन सभी शिक्षकों और कर्मचारियों की सराहना करती हूं, जिन्होंने इसे सफल बनाने में अथक परिश्रम किया।"छात्रों ने फुटबॉल, क्रिकेट, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, खो-खो, योग, नृत्य, गायन, ज़ुम्बा और कला व शिल्प जैसी गतिविधियों का आनंद लिया। शिविर का समापन छात्रों की प्रस्तुति के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने अपनी सीखी हुई चीजें प्रदर्शित कीं, जिससे सभी अभिभावक और शिक्षक गर्व और आनंद से भर गए।शिविर में टीम वर्क, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास के विकास पर विशेष जोर दिया गया। स्वास्थ्य और पोषण पर आधारित विशेष कार्यशालाओं का आयोजन भी किया गया ताकि छात्रों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जा सके। अभिभावकों ने विद्यालय के इस सराहनीय प्रयास की सराहना की। कई छात्रों ने बताया कि उन्होंने नई दोस्ती की और कई नई बातें सीखीं जो उन्हें हमेशा याद रहेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।