120 दिन, 243 सीट; बिहार को मथने निकल रहे प्रशांत किशोर, चुनाव की घोषणा तक यात्रा में रोज जनसभा
चुनाव रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले जन सुराज पार्टी की बिहार बदलाव यात्रा पर निकल रहे हैं। चुनाव की घोषणा से पहले 120 दिन में 243 विधानसभा क्षेत्रों को पीके कवर करेंगे।

देश के सबसे सफल चुनाव रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अपने दल जन सुराज पार्टी को हेडलाइंस और चर्चा में रखने का पूरा इंतजाम कर लिया है। प्रशांत मंगलवार को छपरा के सिताब दियारा से बिहार बदलाव यात्रा पर निकल रहे हैं, जो 120 दिन तक चलेगी और राज्य की सभी 243 विधानसभा सीट तक जाएगी। यात्रा के दौरान हर रोज कम से कम दो जनसभा की तैयारी है, जिसमें पीके के नाम से मशहूर प्रशांत किशोर अपनी बात रखेंगे। 2020 में निर्वाचन आयोग ने 25 सितंबर को बिहार के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी। 20 मई से जोड़ें तो 17 सितंबर को 120 दिन पूरे हो जाएंगे। संयोग से उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है और उनकी उम्र 75 साल हो जाएगी।
प्रशांत किशोर की यह दूसरी बिहार यात्रा विधानसभा चुनाव की घोषणा के ठीक पहले तक चलेगी। प्रशांत इससे पहले 2 अक्टूबर 2022 से जन सुराज पदयात्रा के जरिए लगभग दो साल बिहार का एक राउंड लगा चुके हैं। इसके बाद ही 2 अक्टूबर 2024 को जन सुराज पार्टी का गठन हुआ था। जन सुराज की साइट के मुताबिक इस यात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने 665 दिन में 235 प्रखंडों के 1319 पंचायतों के 2697 गांवों की यात्रा की थी। इस दौरान पीके लोगों से बच्चों की पढ़ाई और रोजगार के लिए वोट देने की बात करते थे। ये भी बताते थे कि राजनीति में कुछ चुनिंदा परिवार के लोगों ने कब्जा जमा रखा है और नौंवी फेल भी नेता बन सकता है।
जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकते हैं पप्पू सिंह, एक के बाद एक बूस्टर डोज दे रहे प्रशांत किशोर
जन सुराज पार्टी ने बिहार बदलाव यात्रा के पहले तीन दिन का कार्यक्रम जारी कर दिया है। प्रशांत मंगलवार 20 मई को संपूर्ण क्रांति के सूत्रधार जयप्रकाश नारायण के गांव सिताब दियारा से दोपहर 3 बजे यात्रा पर निकलेंगे। अगले दो दिन उनकी यात्रा सारण जिले के मांझी और एकमा विधानसभा क्षेत्र में रहेगी। इस दौरान 21 मई को मांझी में दोपहर 1.30 बजे पहली जनसभा होगी और शाम 5 बजे जलालपुर में दूसरी। 21 मई को राजीव गांधी की पुण्यतिथि है। 22 मई को भी यात्रा के दौरान दो सभा होगी। पहली सभा दोपहर 2 बजे लहलादपुर और दूसरी शाम 5 बजे करनपुरा में होगी।