मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने फुफेरे भाई कपूर बागी के श्राद्धकर्म में हुए शामिल
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को अपने फुफेरे भाई कपूर टुडू के श्राद्धकर्म में शामिल हुए। चाकुलिया में उन्होंने कपूर की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और परिवार से मिले। इस अवसर पर सुरक्षा के विशेष...
चांडिल। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को अपने फुफेरे भाई दिवंगत कपूर टुडू उर्फ कपूर बागी के श्राद्धकर्म में शामिल हुए। उनके साथ उनकी मां रूपी सोरेन और धर्मपत्नी व गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद है। मुख्यमंत्री परिवार के संग सड़क मार्ग से सोमवार को करीब ढाई बजे चांडिल के चिलगू स्थित चाकुलिया पहुंचे। उन्होंने कपूर बागी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने अपने बुआ से मिलकर उनको ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के खास इंतजाम किए थे।जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात थे। इस मौके पर स्थानीय झामुमो विधायक सविता महतो, जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, चारुचांद किस्कू, गणेश माहली समेत झामुमो के कई नेता मौजूद है।
बता दें कि कपूर बागी का 6 मई को ब्रह्मानंद अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था। वे किडनी और उच्च रक्त चाप के बीमारी से पीड़ित थे। सात मई को चाकुलिया में दिवंगत कपूर बागी के दाह संस्कार में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।