कम राजस्व वसूली पर एमडी नाराज, अधीक्षण अभियंता को चार्जशीट
Muzaffar-nagar News - कम राजस्व वसूली पर एमडी नाराज, अधीक्षण अभियंता को चार्जशीट

पावर कारपोरेशन की एमडी ईशा दुहन आईएएस ने अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार यादव को चार्जशीट दी है। एमडी ने इनके खिलाफ कम राजस्व वसूली,थ्रू -रेट, लाईन लॉस, परिवर्तकों की क्षतिग्रस्तता अधिक पाए और उपभोक्ताओं के प्रति व्यवहार खराब पाने के मामले में कार्रवाई की है। मेरठ एमडी के द्वारा पावर कारपोरेशन से संबंधित विभिन्न मामलों में सख्ती बरती जा रही है। भीषण गर्मी में खराब सप्लाई देने वाले संबंधित अधिकारियों को कई बार चेतावनी मिल चुकी है। जनपद के कई बिजलीघर ऐसे है जिन से सबसे अधिक खराब सप्लाई हो रही है। जिसमें रोहाना बिजलीघर भी शामिल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वह इस मामले में एमडी कार्यालय पहुंच कर शिकायत करेंगे।
एमडी के द्वारा विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा करते हुए कार्रवाई की गई है। अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार यादव को चार्जशीट दी गई है। उनके खिलाफ कम राजस्व वसूली,थ्रू -रेट, लाईन लॉस, परिवर्तकों की क्षतिग्रस्तता अधिक पाए जाने आदि वाणिज्यिक पैरामीटर्स अत्याधिक खराब पाए जाने और उपभोक्ता के प्रति खराब व्यवहार होने पर कार्रवाई की गई है। एमडी ने चेतावनी दी है कि विभागीय कार्य में लापरवाही बरतने तथा अपने धारित पद के अनुरूप कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता बरतने पर बक्शा नहीं जाएगा। कार्यों में लापरवाही और अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।