सूर्यदेव उगल रहे आग, झुलस रहा शरीर, तापमान 37 डिग्री
Bulandsehar News - जेठ के महीने में तेज गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है। सोमवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग छाता, अंगोछा और पानी की बोतल लेकर बाहर निकल रहे...

जेठ के महीने की के साथ तीखे हुए तपिश भरी गर्मी के तेवर प्रचंड रूप ले सकते हैं। आंधी-बारिश के बाद फिर गर्मी में लोग पसीनों से भीगने लगे हैं। दो दिन से आसमान से आग बरस रही है। तपिश के चलते शरीर झुलस रहा है। कूलर-पंखा में भी राहत नहीं मिल पा रही है। सोमवार को दिनभर गर्मी से लोग परेशान रहे। दिनभर गर्मी में राहत नहीं मिल सकी। न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम 37 डिग्री सेल्सियस पर रिकार्ड किया गया। अब मौसम विभाग के मुताबिक तापमान इसी स्तर के आसपास रहेगा। तेज धूप के साथ हीट वेव चलने की आशंका है।
सोमवार को सुबह से ही चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं के तेवर तीखे दिखाई दिए। दोपहर तक चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं (लू) के थपेड़ों ने झुलसा देने वाली गर्मी का एहसास कराया। दोपहर के समय तेज धूप के चलते सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आया। तपिश के चलते लोग अंगोछा, चश्मा छाता आदि से बचाव कर सफर करते नजर आए। राहगीरों भी पेड़ की छांव तलाशते रहे। तपिश और गर्मी के चलते हाल-बेहाल रहा। तेज धूप से आसमान से आग के शोले बरसने जैसा अहसास हुआ। गर्मी के चलते जरूरी काम से ही लोग बाहर निकले। अधिकांश लोग घरों में रहे। इस कारण बाजारों में भी चहल-पहल कम नजर आई। कृषि वैज्ञानिक डॉ. विवेक राज ने बताया कि अब गर्मी प्रचंड रूप ले सकती है। हालांकि इस बीच बादलों के भी छाए रहने की संभावना है। - गर्मी में बचाव कर घर से निकले तेज धूप और गर्मी ने इन दिनों तेवर दिखाने शुरु कर दिए हैं। अब गर्मी से बचने के लिए घर से अंगोछा, छाता, पानी की बोतल आदि साथ लेकर निकले। रास्ते में तूज धूप होने पर रूक-रूककर सफर करें। हीट वेव के दौरान बरतें सावधानी ----- - जहां तक संभव हो दोपहर 12 बजे से चार बजे के बीच बाहर न निकलें। - बाहर निकलना जरूरी होने पर घर से ही खुद को हाइड्रेटेड कर लें। - घर से निकलने से पहले पानी पिएं और पानी की बोतल अपने साथ रखें। - बाहर के वातावरण में थोड़ी थोड़ी देर में घूंट-घूंट भरके पानी पीते रहें। - घर पर नीबू की शिकंजी बनाकर इसकी बोतल भी पानी के साथ रखें। - बाहर खुले में बिकने वाले पेय पदार्थ जैसे गन्ने के रस, नीबू की शिकंजी, सॉफ्ट ड्रिंक आदि पीने से बचें। - ज्यादा तली भुनी चीजों करने से और मिर्च मसालेदार भोजन करने से बचें। - कमजोरी, बेहोशी महसूस होते ही ठंडे कमरे में जाएं और पेय पदार्थ लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।