Advocates Request Change in Morning Train Schedule to Benefit Commuters बदला जाए ट्रेन का समय, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsAdvocates Request Change in Morning Train Schedule to Benefit Commuters

बदला जाए ट्रेन का समय

Pilibhit News - अधिवक्ताओं ने सांसद जितिन प्रसाद को पत्र भेजकर सुबह मैलानी से पीलीभीत जाने वाली ट्रेन का समय बदलने की मांग की है। वर्तमान समय सवा छह बजे है, जिससे नौकरीपेशा, अधिवक्ता और छात्रों को कठिनाई हो रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 20 May 2025 04:31 AM
share Share
Follow Us on
बदला जाए ट्रेन का समय

अधिवक्ताओं ने सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद को पत्र भेजकर सुबह मैलानी से चलने वाली ट्रेन का समय बदलवाने की मांग की है। पत्र में कहा गया हैकि सुबह मैलानी से चलकर पीलीभत की ओर जाने वाली ट्रेन पीलीभीत से मुख्यालय जाने वाले नौकरीपेशा, अधिवक्ता, छात्र और अन्य लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा। सुबह ट्रेन सवा छह बजे होने से लोग उसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं। पत्र में इस ट्रेन समय बदलवाने की मांग करते हुए कहा गया कि ट्रेन का समय सुबह आठ या साढे आठ किया जाए। इससे डेली चलने वालों को राहत मिल सकेगी।

पत्र पर अधिवक्ता संजय सिंह तोमर, परविंद अग्निहोत्री, सुशील प्रकाश मिश्रा, अशोक भारती, विमल कुमार सिंह, राधेश्याम, कीरत राम सहित कई लोगों के हस्ताक्षर थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।