Not Rupali Ganguly but Anupama Serial was Offered to Rukhsar Rehman First Know Why She Refused अनुपमा के लिए रुपाली गांगुली नहीं थीं फर्स्ट चॉइस, पहले आमिर खान की इस को-स्टार को मिला था मौका, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीNot Rupali Ganguly but Anupama Serial was Offered to Rukhsar Rehman First Know Why She Refused

अनुपमा के लिए रुपाली गांगुली नहीं थीं फर्स्ट चॉइस, पहले आमिर खान की इस को-स्टार को मिला था मौका

अनुपमा सीरियल की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली को इस शो ने बेशुमार फेम दिया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मेकर्स ने उनसे पहले एक और एक्ट्रेस को भी अप्रोच किया था जिन्होंने यह शो ठुकरा दिया था।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 07:13 AM
share Share
Follow Us on
अनुपमा के लिए रुपाली गांगुली नहीं थीं फर्स्ट चॉइस, पहले आमिर खान की इस को-स्टार को मिला था मौका

अनुपमा सीरियल बीते कई सालों से दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। टीआरपी लिस्ट में राज कर रहे इस धारावाहिक का हर किरदार घर-घर में मशहूर हो चुका है। रुपाली गांगुली के ठंडे पड़ चुके करियर को इस शो में गजब की रफ्तार दी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनुपमा का किरदार निभाने वाली रुपाली गांगुली इस शो के लिए पहली चॉइस नहीं थीं। 'साराभाई वर्सेज साराभाई' और 'अदालत' जैसे शोज का हिस्सा रह चुकीं रुपाली गांगुली को अप्रोच करने से पहले मेकर्स ने एक और एक्ट्रेस को शो का ऑफर दिया था।

पहले रुखसार को ऑफर हुआ था शो

'उरी - द सर्जिकल स्ट्राइक' और आमिर खान की 'पीके' समेत कई फिल्मों में नजर आ चुकीं रुखसार रहमान ने आज तक के शो में बताया कि 'अनुपमा' सीरियल पहले उन्हें ऑफर किया गया था। जब उनसे पूछा गया कि क्या यह शो पहले उन्हें ऑफर किया गया था तो एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे फोन आया था राजन शाही के ऑफिस से। लेकिन तब मैं ओटीटी कर रही थी और मेरी लाइफ में भी कुछ चीजें चल रही थीं। तो मैंने कहा कि अभी मुझे नहीं करना है, मैं कुछ साल बाद यह कर पाऊंगी। लेकिन किसी को एडवांस में पता नहीं होता है कि शो इतना सक्सेसफुल हो जाएगा।"

क्या है अनुपमा सीरियल का कॉन्सेप्ट?

रुखसार ने कहा कि सब किस्मत की बातें हैं। शायद कुछ बेहतर जिंदगी में मेरा इंतजार कर रहा हो। साल 2020 में शुरू हुआ सीरियल अनुपमा दर्शकों की पहली पसंद बन चुका है। कहानी एक मां की है जो रिश्तों को साथ लेकर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है। उसकी जिंदगी और परिवार में जो भी मुश्किलें आती हैं उन्हें हल करने की कोशिश करती है लेकिन हार नहीं मानती। शो की स्टार कास्ट लीप के चलते कई बार बदली जा चुकी है, लेकिन रुपाली गांगुली लगातार इस शो का हिस्सा बनी रही हैं। पिछले लीप के बाद शिवम खजूरिया और अद्रिजा रॉय भी शो के साथ जुड़ गई हैं।

अनुपमा की कास्ट और रुखसार के प्रोजेक्ट

सीरियल से जुड़ा हर एक्टर मशहूर हुआ है। लिस्ट में सुधांशु पांडे, मदालसा शर्मा और गौरव खन्ना जैसे एक्टर्स भी हैं जिन्होंने इस शो को एक अलग ही मुकाम पर पहुंचाया, लेकिन फिर किसी ना किसी कारण से उन्होंने यह शो छोड़ दिया। बात रुखसार की करें तो उन्होंने टीवी और सिनेमा, दोनों जगह अपनी छाप छोड़ी है। साल 1992 में उन्होंने डीपक आनंद की 'याद रखेगी दुनिया' के जरिए डेब्यू किया था और आदित्य पंचोली के अपोजिट नजर आई थीं। टीवी शोज की बात करें तो रुखसार कुछ तो लोग कहेंगे, तुम्हारी पाखी और ड्रीम गर्ल जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।