राजस्थान में दिन-रात लू से बेहाल आमजन, 3 दिन ऑरेंज अलर्ट!
राजस्थान में गर्मी ने अपना भीषण रूप दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में आगामी तीन दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राजधानी जयपुर समेत बीकानेर, जोधपुर, भरतपुर, कोटा और जयसलमेर जैसे प्रमुख जिलों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचने के आसार हैं।

राजस्थान में गर्मी ने अपना भीषण रूप दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में आगामी तीन दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राजधानी जयपुर समेत बीकानेर, जोधपुर, भरतपुर, कोटा और जैसलमेर जैसे प्रमुख जिलों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचने के आसार हैं। खास बात यह है कि इस बार लू सिर्फ दिन में ही नहीं, बल्कि रात में भी अपना असर दिखा सकती है, जिससे आमजन को दोगुनी परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
रात में भी गर्म हवाओं का कहर
राज्य के पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी इलाकों में लू का असर रात में भी महसूस किया जा रहा है। आमतौर पर तापमान सूर्यास्त के बाद गिर जाता है, लेकिन इस बार रात 10 बजे तक तापमान 37–38 डिग्री बना हुआ है। हवा की गति 18 से 25 किमी प्रति घंटे तक बनी हुई है, जिससे गर्म हवाएं लोगों को बेहाल कर रही हैं। जैसलमेर और बाड़मेर में रात 9 बजे भी सड़कों पर जैसे भट्टी सी चल रही हो। मौसम विभाग ने इसे "हीट वेव विद वार्म नाइट कंडीशन" की स्थिति बताया है, जो स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद खतरनाक मानी जाती है।
22 मई से बदलेगा मौसम का मिजाज
राजस्थान में 22 मई से मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के कुछ उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में धूलभरी आंधी चलने और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। खासतौर पर सीकर, झुंझुनूं, चूरू, अलवर और भरतपुर जिलों में 22 और 23 मई को बादल गरजने, तेज हवाएं (40-50 किमी/घंटा) चलने और बौछारें गिरने के आसार हैं। इससे लोगों को मामूली राहत मिल सकती है, लेकिन गर्मी से पूरी तरह राहत मिलने की उम्मीद फिलहाल नहीं है।
किसान और मजदूरों के लिए चेतावनी
मौसम विभाग ने किसानों और निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को सतर्क रहने की सलाह दी है। लू की स्थिति में खुली धूप में काम करना जोखिम भरा हो सकता है। किसानों को भी सलाह दी गई है कि वे दोपहर 12 से 4 बजे के बीच खेतों में न जाएं और पेयजल की उपलब्धता बनाए रखें। पशुपालकों को भी पशुओं के लिए छाया और पानी की समुचित व्यवस्था करने को कहा गया है।
हेल्थ अलर्ट
स्वास्थ्य विभाग ने भी हीट स्ट्रोक को लेकर एडवाइजरी जारी की है। लोगों को घर से बाहर निकलने से पहले सिर ढकने, हल्के और सूती कपड़े पहनने तथा पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह दी गई है। अस्पतालों में हीट स्ट्रोक के संभावित मरीजों के लिए विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।
राजस्थान में मई की गर्मी ने एक बार फिर से अपने विकराल रूप से लोगों को आगाह कर दिया है। दिन में झुलसाने वाली धूप और रात में भी लू जैसे हालात लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर रहे हैं। अगले तीन दिन सतर्कता और सावधानी के साथ निकालना ही एकमात्र उपाय है। हालांकि आंधी और बारिश की थोड़ी बहुत राहत जरूर संभावित है, लेकिन फिलहाल गर्मी की मार से बचाव ही सबसे बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।