abhishek sharma digvesh rathi spat at ground in srh vs lsg ipl match Rajeev Shukla intervenes after game ग्राउंड में हाथापाई की नौबत, मैच के बाद भी अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी में तनातनी; राजीव शुक्ला को संभालना पड़ा मोर्चा, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025abhishek sharma digvesh rathi spat at ground in srh vs lsg ipl match Rajeev Shukla intervenes after game

ग्राउंड में हाथापाई की नौबत, मैच के बाद भी अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी में तनातनी; राजीव शुक्ला को संभालना पड़ा मोर्चा

लखनऊ सुपर जॉइंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच सोमवार को खेले गए मैच के दौरान मैदान पर अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी में हाथापाई तक की नौबत आ गई। राठी ने शर्मा को आउट करने के बाद जिस अंदाज में सेलिब्रेशन किया, इस वजह से तनातनी हुई। मैच के बाद कड़वाहट खत्म करने के लिए राजीव शुक्ला ने दोनों से बात की।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 20 May 2025 10:10 AM
share Share
Follow Us on
ग्राउंड में हाथापाई की नौबत, मैच के बाद भी अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी में तनातनी; राजीव शुक्ला को संभालना पड़ा मोर्चा

इकाना स्टेडियम में सोमवार को लखनऊ सुपर जॉइंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के मैच के दौरान 2 खिलाड़ियों में हाथापाई की नौबत आ गई। एक गेंदबाज तो दूसरी विपक्षी टीम का बल्लेबाज। 206 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे एसआरएच के अभिषेक शर्मा ने बल्ले से गदर काट दिया। जब वह 20 गेंदों में 59 रन की पारी खेल दिग्वेश राठी के शिकार हुए तब एसआरएच गेंदबाज के जश्न के अंदाज से भड़क गए। मैदान पर ही शर्मा और राठी में गरमागरमी हुई। मैदान पर किसी तरह मामला शांत हुआ। मैच के बाद फिर कोई अप्रिय स्थिति न पैदा हो, उसके लिए बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को खुद मोर्चा संभालना पड़ा।

तूफानी अंदाज में बैटिंग कर रहे थे अभिषेक शर्मा

अपने होम ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसआरएच को दूसरे ही ओवर में 17 के स्कोर पर अथर्व टाइडे के रूप में झटका लगा। लेकिन उसके बाद ओपनर अभिषेक शर्मा ने बल्ले से कोहराम मचा दिया। उन्होंने 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। शर्मा ने 20 गेंदों में 59 रन की पारी खेली और इस दौरान 4 चौके और 6 छक्के जड़े। वह एलएसजी के स्पिनर दिग्वेश राठी की गेंद पर शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच आउट हुए।

क्यों बिगड़ा मामला?

अभिषेक शर्मा का विकेट लेने के बाद दिग्वेश राठी ने उनकी तरफ देखकर पहले तो आक्रामक भावभंगिमा के साथ पवैलियन जाने का इशारा किया फिर नोटबुक स्टाइल में जश्न मनाया। लखनऊ के स्पिनर के इस सेलिब्रेशन से पवैलियन की तरफ जा रहे शर्मा पीछे मुड़े और राठी को कुछ कहा। इस दौरान दोनों एक दूसरे के पास पहुंच गए और गुस्से में एक दूसरे को कुछ-कुछ बोलते दिखे। अंपायरों और लखनऊ के कुछ खिलाड़ियों ने बीच-बचाव किया नहीं तो हाथापाई जैसी नौबत आ चुकी थी। पवैलियन लौटते वक्त शर्मा ने राठी को उनके बाल पकड़कर पीटने का भी इशारा किया।

लखनऊ के असिस्टेंट कोच ने शर्मा को लगाई गाल पर चपत

अभिषेक शर्मा की टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने ये मैच 6 विकेट से अपने नाम किया। मैच खत्म होने के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे तब शर्मा और राठी फिर आमने-सामने आए। राठी के आगे उनकी टीम एलएसजी के असिस्टेंट कोच विजय दहिया थे। उन्होंने अभिषेक शर्मा को रोक लिया और उनके कंधे पर हाथ रखकर कुछ बातचीत करने लगे। पीछे खड़े राठी शर्मा को देख रहे थे। संभवतः बातचीत ग्राउंड पर हुई उस अप्रिय घटना को लेकर ही हो रही थी।

ये भी पढ़ें:‘तेरी चोटी पकड़कर मारूंगा’, अभिषेक ने इशारों में दिग्वेश को दी धमकी; VIDEO
ये भी पढ़ें:VIDEO: लाइव मैच में भिड़े दिग्वेश और अभिषेक, इस हरकत ने डाला आग में घी
ये भी पढ़ें:मुझे थोड़ी ज्यादा मेहनत...LSG का सपना तोड़ने के बाद अभिषेक ने बताया प्लान

जब दहिया आगे बढ़े तब अभिषेक शर्मा और राठी ने भी एक दूसरे से हाथ मिलाया। यहां भी दोनों में कुछ बातचीत होती है लेकिन भावभंगिमा और अंदाज आक्रामक नहीं था। हां, यहां भी बातचीत का विषय ग्राउंड पर हुई गरमगरमी ही थी। तभी विजय दहिया पीछे मुड़कर अभिषेक शर्मा के गाल पर प्यार से एक चपत लगाते हैं। उसके बाद शर्मा बाकी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ जाते हैं।

राजीव शुक्ला ने संभाला मोर्चा

शर्मा और राठी की कड़वाहट मैच खत्म होने के बाद खत्म हो जाए, ये सुनिश्चित करने के लिए बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी मोर्चा संभालते दिखे। मैच के बाद वह अभिषेक शर्मा और राठी से बातचीत करते दिखे। प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए शर्मा ने मैच के बाद कहा कि उन्होंने राठी से बातचीत की है और अब सब अच्छा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।