बिखरते बाजार में अडानी के इस शेयर ने दिखाया दम, 18% की तेजी, ₹174 पर पहुंचा भाव
एनडीटीवी को वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में 61.97 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। एनडीटीवी ने ने वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में 8.68 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
Adani group stock ndtv: शेयर बाजार में बिकवाली के बीच अडानी ग्रुप की मीडिया कंपनी- नई दिल्ली टेलीविजन (NDTV) के शेयर भारी डिमांड में हैं। सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को एनडीटीवी के शेयरों में करीब 18 फीसदी तक की तेजी आई और भाव ₹174 के स्तर पर पहुंच गया। यह शेयर के 5 महीने का उच्चतम स्तर है। बता दें कि मंगलवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली।
दो दिन से है तेजी
पिछले दो कारोबारी दिनों में अडानी समूह की इस कंपनी के शेयर में 34 प्रतिशत की तेजी आई है। एक सप्ताह के दौरान इस शेयर में 43 प्रतिशत की तेजी आई है। इस स्मॉलकैप कंपनी के शेयर की कीमत पिछले महीने के निचले स्तर ₹100.10 से 74 प्रतिशत उछल गई है। यह भाव 7 अप्रैल, 2025 को था। इसने 3 जून, 2024 को ₹274.90 के 52-सप्ताह के उच्च स्तर को छुआ था।
अडानी समूह की कंपनी
एनडीटीवी, अडानी समूह की कंपनी है। अडानी समूह ने दिसंबर 2022 में अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक AMG मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड के माध्यम से अधिग्रहण किया। एनडीटीवी समूह मीडिया इंडस्ट्री में लीडिंग कंपनी है। हाल ही में CARE रेटिंग ने कंपनी के दीर्घावधि और अल्पावधि बैंक फैसलिटीज को क्रमशः 'CARE A-/स्थिर' और 'CARE A2' रेटिंग दी।
कैसे रहे मार्च तिमाही के नतीजे
एनडीटीवी को वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में 61.97 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। एनडीटीवी ने ने वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में 8.68 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। हालांकि, इस अवधि में उसकी कुल एकीकृत आय 8.28 प्रतिशत बढ़कर 128.24 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 118.43 करोड़ रुपये थी। पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 50.3 प्रतिशत बढ़कर 191.34 करोड़ रुपये हो गया। समूचे वित्त वर्ष (2024-25) के लिए एनडीटीवी का घाटा बढ़कर 218.01 करोड़ रुपये हो गया, जो 2023-24 में 21.35 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी की कुल आय 20.23 प्रतिशत बढ़कर 472.18 करोड़ रुपये हो गई।