Vijay Kumar Chaudhary Criticizes Political Approach on Operation Sindoor ऑपरेशन सिंदूर पर राजनीतिक दृष्टिकोण उचित नहीं: विजय , Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsVijay Kumar Chaudhary Criticizes Political Approach on Operation Sindoor

ऑपरेशन सिंदूर पर राजनीतिक दृष्टिकोण उचित नहीं: विजय

जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर जैसे संवेदनशील मामलों पर राजनीतिक दृष्टिकोण अपनाना उचित नहीं है। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा सर्वदलीय बैठक का उल्लेख किया और शहीद का दर्जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 20 May 2025 07:56 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर पर राजनीतिक दृष्टिकोण उचित नहीं: विजय

जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर जैसे अत्यंत संवेदनशील मामलों पर राजनीतिक दृष्टिकोण अपनाना सही नहीं है। केंद्र सरकार ने इस विषय पर दो बार सर्वदलीय बैठक आयोजित कर सभी राजनीतिक दलों को विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई है। श्री चौधरी मंगलवार को जदयू के प्रदेश दफ्तर में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शहीद का दर्जा देने के लिए भारत सरकार द्वारा पहले से ही श्रेणीवार मानक निर्धारित हैं। ऐसे में इस विषय पर अनावश्यक प्रश्नचिह्न खड़ा करना उचित नहीं है। इसके पहले मंत्री ने जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान विभिन्न जिलों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

मौके पर विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक संजय गांधी, पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह कुशवाहा तथा प्रकोष्ठों के संयोजक प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी भी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।