भट्टा पर कोयला भिजवाने के नाम पर ठेकेदारों ने पांच लाख हड़पे
Etah News - बिहार के ठेकेदारों ने कोयला भिजवाने के नाम पर एक पीड़ित से लाखों रुपये हड़प लिए। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपियों ने रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी भी...

भट्ठा पर कोयला भिजवाने के नाम पर बिहार के ठेकेदारों ने लाखों रूपये हड़प लिए। रूपये मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। मामले में पीड़ित ने कोर्ट के आदेश से आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस इन आरोपियों की तलाश कर रही है। शिकोहाबाद रोड निवासी मानवेन्द्र कुमार ने थाना सकीट में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि पिता के नाम शिव ईट भट्ठा चपरई में है। पिता सुरेन्द्र सिंह भट्ठे के लिए कोयला बिहार में मंगाते हैं। कोयला के ठेकेदार शिवनरायन शिव, चुन्नू शर्मा निवासी नैली थाना सराय जिला गया बिहार, गौतम कुमार निवासी मुखदुमपुर थाना खिजर सराय जिला गया से मुलाकात हुई थी।
तीनों ने पिता से मुलाकात कोयला दिलाने की बात कहीं। 60 टन कोयला देने के लिए नौ लाख रुपये की बात हुई। मना करने पर बाद में 8 लाख रुपया में 60 टन कोयला देने की बात हुई। पिता राजी हो गए थे। कोयला भिजवाने को तीन लाख 10 हजार रूपया नकद बीते साल दिए थे। कुछ दिन बाद कोयला न आने पर पीड़ित ने जानकारी ली। आरोपियों ने कुछ दिन बाद कोयला भिजवाने की बात कही। पीड़ित ने रूपये भी दे दिए। इसके बाद वह दो लाख रुपये और मांगने लगे। पिता ने एक लाख रूपया खाते में दे दिया। बाद में कोयला देने से मना कर दिया और रूपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहे है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने धोखाधड़ी से 5 लाख 16 हजार 450 रूपये हड़प लिए है। बताया कि कोयला न आने की वजह से पिता को 15 लाख रूपये का घाटा हो चुका है। मामले में पीड़ित ने कोर्ट के आदेश से रिपोर्ट दर्ज कराई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।