Agarwal Sabha Centenary Celebration Competitions and Honors Highlight the Event शताब्दी समारोह में रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समां , Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsAgarwal Sabha Centenary Celebration Competitions and Honors Highlight the Event

शताब्दी समारोह में रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समां

Moradabad News - अग्रवाल सभा का शताब्दी समारोह एमआईटी सभागार में धूमधाम से मनाया गया। समारोह में रामायण चौपाई और गायन प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। रियांश और आशीष ने जूनियर वर्ग में पहला...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 21 May 2025 06:42 AM
share Share
Follow Us on
शताब्दी समारोह में रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समां

अग्रवाल सभा का शताब्दी समारोह मंगलवार को एमआईटी सभागार में धूमधाम के साथ मनाया गया। समारोह में आयोजित रामायण चौपाई प्रतियोगिता जूनियर में रियांश और गायन में आशीष ने अपनी प्रतिभा के बूते पर प्रथम स्थान हासिल किया। साथ ही समाज के छह सदस्यों को सम्मानित भी किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रिया अग्रवाल ने शिरकत की। कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं ने सभी को आनंदित किया। रामायण चौपाई जूनियर वर्ग में रियांश प्रथम, अमायरा द्वितीय, अतिशय तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में राधा बंसल प्रथम, मानसी द्वितीय और विवेक गोयल तृतीय रहे।

गायन प्रतियोगिता में आशीष प्रथम, अभय द्वितीय और आरती जैन तृतीय रहीं। संगीत वादन में आरुष प्रथम और विवान द्वितीय रहे। समूह नृत्य ग्रुप ए में अनिका प्रथम, आश्वि द्वितीय, भूमिका तृतीय रहे। ग्रुप बी में नेहा प्रथम, ऋषभ द्वितीय, अक्षिता तृतीय रहे। सभा के 6 अग्र विभूतियों का सम्मानित किया गया। जिसमें डॉ. अर्जित अग्रवाल, डॉ. पल्लव अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल, पवन कोठीवाल, एके मित्तल को सम्मानित किया गया। वहीं बोर्ड परीक्षा की मेधावी ऋतु गर्ग को भी सम्मानित किया गया। वहीं भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई जवाबी कार्रवाई की खुशी में हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। संचालन अजीत कुमार अग्रवाल और अध्यक्षता महेश अग्रवाल ने की। इस दौरान कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल, अजय गुप्ता, शरद अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, मनोज कुमार अग्रवाल, रचित अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, प्रवीन अग्रवाल, विजय अग्रवाल, नलिन अग्रवाल, डॉ. पंकज दर्पण अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, अनुज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।