Illegal Sand Mining Threatens Revenue and Safety in Kushinagar बालू खनन से राजस्व क्षति के साथ बंधे की सुरक्षा को बढ़ा खतरा, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsIllegal Sand Mining Threatens Revenue and Safety in Kushinagar

बालू खनन से राजस्व क्षति के साथ बंधे की सुरक्षा को बढ़ा खतरा

Kushinagar News - कुशीनगर के तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के कोनहवलिया गांव के सामने नारायणी नदी से बिना वैध परमिशन के सफेद बालू का खनन किया जा रहा है। इससे राजस्व की क्षति और बंधे की सुरक्षा खतरे में पड़ रही है। तेज रफ्तार...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरWed, 21 May 2025 11:00 AM
share Share
Follow Us on
बालू खनन से राजस्व क्षति के साथ बंधे की सुरक्षा को बढ़ा खतरा

कुशीनगर। तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के बाक खास विरवट कोनहवलिया गांव के सामने नारायणी नदी के तट से बिना वैध परमिशन के सफेद बालू का खनन हो रहा है। इससे राजस्व की क्षति होने के साथ ही बंधे की सुरक्षा भी खतरे में पड़ती जा रही है। तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा बाक खास विरवट कोन्हवलिया के सीमा क्षेत्र के सामने नारायणी नदी में बंधे से कुछ ही दूरी पर सफेद बालू का खनन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बिना वैध पट्टे के ही खनन किया जा रहा है, जिससे राजस्व की क्षति होने के साथ ही बालू खनन से बंधे की सुरक्षा भी खतरे में पड़ती जा रही है।

शाम होते ही बालू खनन कर ट्रैक्टर ट्रालियों के द्वारा ढुलाई होने लगता है। ट्रैक्टर चालक बालू लादने के बाद तेज रफ्तार से गांव विरवट कोन्हवलिया, जवहीं मलही एहतमाली, गौरहा बाजार सहित अन्य गांवों के पतली गलियों में भी तेज रफ्तार से चलते हैं। इससे आए दिन दुर्घटना की आशंकाएं बनीं रहती हैं। कई बार बालू लदी ट्रालियां तेज़ रफ़्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट जाती हैं। ग्रामीण रमेश कुमार, आकेश सिंह, त्रिलोक मिश्र, दुर्गाचरण पांडेय, ललन यादव, विजय ब्याहुत सहित अन्य ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पुलिस प्रशासन के मिलीभगत से ही यहां खनन कार्य बेखौफ होकर किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।