Prayagraj girlfriend committed suicide by hanging herself after her boyfriend refused to marry her इश्क में धोखा, प्रेमी वादे से मुकरा, प्रेमिका का खौफनाक कदम, घर में मचा कोहराम, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsPrayagraj girlfriend committed suicide by hanging herself after her boyfriend refused to marry her

इश्क में धोखा, प्रेमी वादे से मुकरा, प्रेमिका का खौफनाक कदम, घर में मचा कोहराम

इश्क में धोखा और प्रेमी वादे से मुकर जाने के बाद प्रेमिका ने फांसी लगाकर जान दे दी। प्रेमी के शादी से इनकार पर उठाए गए इस खौफनाक कदम से घर कोहराम मच गया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 11:09 AM
share Share
Follow Us on
इश्क में धोखा, प्रेमी वादे से मुकरा, प्रेमिका का खौफनाक कदम, घर में मचा कोहराम

यूपी के प्रयागराज में स्थानीय थानाक्षेत्र के एक गांव में इश्क में धोखा खाने पर एक युवती ने घर के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी। प्रेमी वादे से मुकर गया और प्रेमी ने शादी से इनकार कर दिया। इस पर युवती ने यह खौफनाक कदम उठाया। दु:खद यह है कि जब उसने खुदकुशी की उस समय दोनों पक्षों के बीच शादी को लेकर घर के बाहर पंचायत चल रही थी। पंचायत में प्रेमी युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया था। घटना के बाद युवती के परिजनों में कोहराम मचा रहा।

घूरपुर थानाक्षेत्र एक गांव की 18 वर्षीय युवती का लगभग चार साल से गांव के ही एक युवक से नजदीकी संबंध था। पड़ोसी युवक ने युवती से शादी का वादा किया था, लेकिन जब युवती ने शादी का दबाव बनाने लगी तो युवक मुकरने लगा। इसी को लेकर मंगलवार को दोनों के परिवारों के बीच युवती के घर बाहर पंचायत चल रही थी। पंचायत के दौरान युवक ने शादी करने से साफ मना कर दिया। यह बात जब युवती को पता चली तो उसने घर के अंदर के दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों व ग्रामीणों में खलबली मच गई। तुरंत युवती को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें:परिवार बोला- गांव छोड़ दो, प्रेमी युगल ने दुनिया छोड़ने को ट्रेन पर लगाई छलांग

युवती के पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि मृतका के परिजनों की ओर से युवक के खिलाफ तहरीर नहीं दी गई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |