सिद्ध पीठ पंजाबी सत्संग मंदिर में की पूजा अर्चना
Muzaffar-nagar News - मल्हूपुरा स्थित 70 वर्ष पुराने सिद्ध पीठ पंजाबी सत्संग मंदिर में महाआरती का आयोजन किया गया। अध्यक्ष विजय वर्मा और अन्य सदस्यों ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें पंडित बॉबी ने हनुमान जी की आरती की।...

मल्हूपुरा में स्थित लगभग 70 वर्ष पुराने सिद्ध पीठ पंजाबी सत्संग मंदिर में कमेटी के अध्यक्ष विजय वर्मा, सचिव सुदर्शन अरोड़ा, कोषाध्यक्ष प्रदीप उतरेजा, जॉनी अरोड़ा, रीतेश तरीका, सोनू मुखेजा, अमित, पंडित योगेश द्वारा एक महाआरती का आयोजन किया गया था। मंदिर के आचार्य पंडित बॉबी ने हनुमान जी की आरती की और वहां उपस्थित लोगों ने भक्ति भाव से आरती की। इस आरती के मुख्य अतिथि गांधी कॉलोनी बारात घर समिति एवं शुक्रताल पंजाबी मंदिर एवं धर्मशाला व राकेश शर्मा थे। इस अवसर पर अशोक डोडा, बाल बहादुर, प्रमोद अरोड़ा, विनोद डावर, अमर धमीजा, अनिल धमीजा, डॉ देवेंद्र मालिक, डॉ सुनील चौधरी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।