DLC-DRC Meeting in Lohardaga Reviews ACP Achievement at 74 76 सीडी रेश्यो बढ़ाने के लिए बैंक योजनाओं की रूपरेखा तैयार करें: डीडीसी, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsDLC-DRC Meeting in Lohardaga Reviews ACP Achievement at 74 76

सीडी रेश्यो बढ़ाने के लिए बैंक योजनाओं की रूपरेखा तैयार करें: डीडीसी

लोहरदगा में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत की अध्यक्षता में डीएलसीसी-डीएलआरसी और सीडी रेश्यो सब-कमेटी की बैठक हुई। बैठक में दिसंबर और मार्च तक एसीपी की उपलब्धि 74.76 प्रतिशत पाई गई। बैंकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाThu, 22 May 2025 01:32 AM
share Share
Follow Us on
सीडी रेश्यो बढ़ाने के लिए बैंक योजनाओं की रूपरेखा तैयार करें: डीडीसी

लोहरदगा, संवाददाता। समाहरणालय सभाकक्ष, लोहरदगा में बुधवार को उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत की अध्यक्षता में डीएलसीसी-डीएलआरसी और सीडी रेश्यो सब-कमेटी की बैठक आयोजित हुई। इसमें दिसंबर और मार्च तक एसीपी उपलब्धि की समीक्षा की गई। जिसमें उपलब्धि 74.76 प्रतिशत पाया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा बैंकों की आउटरीच बढ़ाने का निर्देश दिया गया। सीडी रेश्यो बढ़ाने के लिए सभी बैंकों को अपनी योजनाओं की रूपरेखा तैयार कर कार्य करने का निर्देश दिया गया। फसल, केसीसी और पशुपालन और मत्स्य पालन ऋण में उपलब्धि बढ़ाने का निर्देश दिया गया। बैंकवार स्वयंसहायता समूहों को क्रेडिट लिंकेज दिये जाने की समीक्षा की गई।

गवर्नमेंट स्पान्सर्ड स्कीम मुद्रा ऋण, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, पीएमएफएमई , पीएम-स्वनिधि योजनाओं की समीक्षा की गई। सभी बैंकों को दो सप्ताह के अंदर लक्ष्य हासिल करने का निदेश दिया गया। आरसेटी निदेशक को युवक-युवतियों को प्रशिक्षण उपरांत क्रेडिट उपलब्ध कराने और आय सृजन कराने का निर्देश दिये गये। बैठक में जिला कृषि अधिकारी कालेन खलखो, उद्योग प्रबंधक रघुवर सिंह, अग्रणी बैंक प्रबंधक, सभी बैंकों के प्रबंधक आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।