GT vs LSG : लगातार स्लेजिंग कर रहे सिराज को पूरन ने पहले धोया फिर बल्ले को चूम फ्लाइंग किस से चिढ़ाया
इसे कहते हैं करारा जवाब देना। लखनऊ सुपर जॉइंट्स बनाम गुजरात टाइटंस के मैच में मोहम्मद सिराज गेंदबाजी के दौरान लगातार बल्लेबाज निकोलस पूरन पर स्लेजिंग कर रहे थे। उसके बाद तो पूरन ने उन्हें न सिर्फ बल्ले से जवाब दिया बल्कि अपने बैट को चूमने के बाद सिराज की तरफ फ्लाइंग किस देकर उन्हें चिढ़ाया।

क्रिकेट के मैदान पर स्लेजिंग यानी विरोधी खिलाड़ी पर छींटाकशी, चिढ़ाना, उकसाने के लिए कुछ कहना, डराना कोई नई बात नहीं है। लेकिन कई बार खिलाड़ी कुछ ज्यादा ही स्लेजिंग कर देते हैं। गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जॉइंट्स के मैच में ऐसा ही हुआ। गुजरात के गेंदबाज मोहम्मद सिराज एक ओवर में निकोलस पूरन को लगातार मौखिक रूप में उकसाते रहे। घूरते रहे। यहां तक कि अंपायर को दखल देना पड़ा। लेकिन इस स्लेजिंग का पूरन ने ऐसा जवाब दिया जिसे सिराज हमेशा याद रखेंगे।
गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। स्लेजिंग का वाकया 16वें ओवर में हुआ। लखनऊ सुपर जॉइंट्स के निकोलस पूरन और मिचेल मार्श बल्लेबाजी कर रहे थे। ओवर की तीसरी गेंद पर पूरन ने मोहम्मद सिराज को चौका जड़ा। उसके बाद गुजरात टाइटंस के गेंदबाज ने बाउंसर फेंकी। उसकी ऊंचाई काफी ज्यादा थी और अंपायर ने वाइड करार दिया।
गेंद फेंकने के बाद मोहम्मद सिराज पूरन को घूरने लगे। उनके पास जाकर उकसाने के लिए कुछ-कुछ कहते दिखे। इससे बेपरवाह पूरन नॉन स्ट्राइक पर मौजूद मार्श से बातचीत के लिए बढ़ते रहे। इस दौरान अंपायर को बीच में आना पड़ा और सिराज को इशारे से हटने को कहा।
सिराज ने अगली गेंद पर फिर एक बाउंसर मारी। पूरन गेंद को मारना चाहे लेकिन बल्ले से कोई संपर्क नहीं हुआ। सिराज ने फिर उनको कुछ कहकर चिढ़ाया। उसके बाद पांचवी गेंद पर पूरन ने सिराज की स्लेजिंग का छक्के से जवाब दिया। आखिरी गेंद यॉर्कर डालने की कोशिश हुई लेकिन पूरन ने उस पर चौका जड़ दिया। इसके बाद वह सिराज की दिशा में मुड़े। अपने बैट को किस किया और फिर गेंदबाज की तरफ फ्लाइंग किस देकर मजेदार अंदाज में चिढ़ाया। सिराज को स्लेजिंग महंगा पड़ा और उन्हें उस ओवर में 20 रन लुटाने पड़े।
लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने प्लेयर ऑफ द मैच रहे मिचेल मार्श की 64 गेंदों में 117 रन की शानदार शतकीय पारी और निकोलस पूरन की 27 गेंदों में 56 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत 2 विकेट के नुकसान पर 235 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में गुजरात टाइटंस निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 202 रन ही बना सकी। इस तरह लखनऊ ने पॉइंट्स टेबल में टॉप पर चल रही गुजरात की टीम को 33 रन से हरा दिया। एलएसजी पहले ही आईपीएल प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।