punjab kings co owner preity zinta files legal case against co directors ness wadia and mohit burman पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा बिजनेस पार्टनर नेस वाडिया और मोहित बर्मन के खिलाफ क्यों गईं कोर्ट?, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025punjab kings co owner preity zinta files legal case against co directors ness wadia and mohit burman

पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा बिजनेस पार्टनर नेस वाडिया और मोहित बर्मन के खिलाफ क्यों गईं कोर्ट?

पंजाब किंग्स की स्वामित्व वाली कंपनी केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड में नए डायरेक्टर की नियुक्ति को लेकर विवाद छिड़ गया है। PBKS की सह-मालकिन प्रीति जिंटा ने नियुक्ति को चुनौती देते हुए चंडीगढ़ की अदालत का रुख दिया है। उन्होंने 21 अप्रैल को कंपनी की अहम मीटिंग को अवैध ठहराने की मांग की है।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 01:49 PM
share Share
Follow Us on
पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा बिजनेस पार्टनर नेस वाडिया और मोहित बर्मन के खिलाफ क्यों गईं कोर्ट?

पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रही है। वह प्लेऑफ में पहुंच चुकी है लेकिन उसके मालिकान के बीच ही विवाद हो गया है। टीम की सह-मालकिन प्रीति जिंटा अपने ही बिजनेस पार्टनर मोहित बर्मन और नेस वाडिया के खिलाफ चंडीगढ़ की अदालत में चली गई हैं। जिंटा, बर्मन और वाडिया तीनों ही पंजाब किंग्स की ओनर कंपनी के डायरेक्टर हैं।

क्या है विवाद?

ताजा विवाद की जड़ में 21 अप्रैल को हुई केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड (पंजाब किंग्स के स्वामित्व वाली कंपनी) की एक्स्ट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग है। प्रीति जिंटा ने मीटिंग की वैधता, उसकी प्रक्रिया और कंपनी का नया डायरेक्टर चुने जाने को अदालत में चुनौती दी है।

ये भी पढ़ें:IPL इतिहास के 5 सबसे बड़े सफल रन चेज; पंजाब किंग्स का है जलवा
ये भी पढ़ें:प्रीति जिंटा ने दर्शकों की ओर उछाली टी-शर्ट और हो गया बवाल, मारपीट की आ गई नौबत
ये भी पढ़ें:प्रीति जिंटा ने IPL मैच में 'ब्लैकआउट' पर तोड़ी चुप्पी, किस चीज पर जताया अफसोस?

उन्होंने अदालत से मीटिंग को अवैध ठहराने और मुनीश खन्ना को डायरेक्टर के तौर पर काम करने से रोके जाने की गुजार लगाई है। उन्होंने मीटिंग में लिए गए फैसलों के क्रियान्वयन पर भी रोक लगाने की मांग की है।

प्रीति जिंटा के विरोध के बावजूद मुनीश खन्ना बनाए गए डायरेक्टर

जिंटा का दावा है कि मीटिंग कंपनीज ऐक्ट 2013 और दूसरे कानूनी प्रावधानों को धता बताते हुए बिना उचित प्रक्रिया के हुई। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक जिंटा ने 10 अप्रैल को ईमेल भेजकर कथित तौर पर होने वाली मीटिंग को लेकर अपनी आपत्ति जताई थी लेकिन उनकी चिंताओं को दरकिनार कर दिया गया।

खुद आपत्ति जताने के बाद भी प्रीति जिंटा ने कंपनी के एक और डायरेक्टर करन पॉल के साथ मीटिंग में हिस्सा लिया। दोनों ने ही मीटिंग के दौरान मुनीश खन्ना को डायरेक्टर बनाए जाने का विरोध किया। विरोध के बावजूद मोहित बर्मन ने नेस वाडिया के समर्थन की बदौलत खन्ना की नियुक्ति पर आगे बढ़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।