राहुल गांधी ने अस्पताल में भर्ती सत्यपाल मलिक से मुलाकात की
शब्द : 126 -------- नयी दिल्ली, एजेंसी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में

शब्द : 126 -------- नयी दिल्ली, एजेंसी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात की और कहा कि सत्य की लड़ाई में वह मलिक के साथ खड़े हैं। राहुल गांधी ने 'एक्स' पर पोस्ट कर इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि आज राम मनोहर लोहिया अस्पताल में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मिलकर उनका हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि वह उनके जल्द स्वस्थ होने की आशा करते हैं और सत्य की इस लड़ाई में उनके साथ खड़े हैं।
गुर्दे संबंधी बीमारी से जूझ रहे मलिक को 11 मई को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था और फिलहाल वह डायलिसिस पर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।