Villagers Protest Against Land Grab Scheme Targeting Poor Coal Family in Bengabad भूदान की जमीन हड़पने की साजिश के खिलाफ ग्रामीण पहुंचे थाना, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsVillagers Protest Against Land Grab Scheme Targeting Poor Coal Family in Bengabad

भूदान की जमीन हड़पने की साजिश के खिलाफ ग्रामीण पहुंचे थाना

बेंगाबाद में गरीब कोल परिवार की भूदान की जमीन हड़पने की साजिश के खिलाफ ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई। 1986 में मिली 78 डिसमिल जमीन पर परिवार का घर और कुआं है। बाहरी लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 24 May 2025 05:16 AM
share Share
Follow Us on
भूदान की जमीन हड़पने की साजिश के खिलाफ ग्रामीण पहुंचे थाना

बेंगाबाद। गरीब कोल परिवार को सरकार से मिली भूदान की जमीन हड़पने की साजिश के खिलाफ ग्रामीण शुक्रवार को बेंगाबाद थाना पहुंचे और थाना प्रभारी को आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई। यह मामला मोतीलेदा पंचायत के सिजुआ कोल्हरिया गांव से जुड़ा हुआ है। बताया जाता है कि कोल परिवार को सरकार द्वारा वर्ष 1986 में मिली जमीन को कुछ लोगों द्वारा जबरन हड़पने की साजिश की जा रही है। इसके खिलाफ में फॉरवर्ड ब्लॉक की अगुवाई में कई ग्रामीण बेंगाबाद थाना पहुंचे थे। थाना में दिए गए आवेदन में भुक्तभोगी अकल कोल ने उल्लेख किया है कि सरकार से मिली 78 डिसमिल जमीन पर उनका घर, कुआं, बारी सब है।

वर्ष 2011-12 तक मालगुजारी रसीद भी निर्गत हुआ है। गांव के लोग इस बात को जानते हैं। फिर भी कुछ स्थानीय बाहरी लोगों के सहारे जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। जमीन पर जबरन बाउंड्री देने की कोशिश की गई। इसका विरोध करने पर भूस्वामी के साथ धक्का-मुक्की कर जान मारने तक की धमकी दी गई। इस धमकी से परिवार सहमे हुए हैं। इस बाबत बेंगाबाद के पूर्व जिप सदस्य सह फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने कहा कि यह मामला गंभीर है। इसलिए इस पर तत्काल संज्ञान लेने की जरूरत है। किसी गरीब की जमीन हड़पना कहीं से उचित नहीं। गरीब की जमीन लूट हुई तो आंदोलन होगा। मौके पर पार्टी के प्रखंड प्रभारी शिवनंदन यादव, फोदार सिंह, रामलाल मंडल, राजेंद्र मंगल, प्रदीप यादव, अकल कोल, वीरेंद्र कोल, ठकुरी कोल, सुखदेव गोस्वामी, कारू कोल, श्यामसुंदर कोल, धनेश्वर कोल, कंदन कोल, लटलू कोल, चरका कोल, डोमन कोल, लूटन कोल आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।