नौ दिनों से चल रहे शत चंडी महायज्ञ का समापन
गिरिडीह में नौ दिन चलने वाले श्री श्री 108 श्री मां काली मंदिर पिंडी प्राण प्रतिष्ठा सह शत चंडी महायज्ञ का समापन शुक्रवार को हुआ। यज्ञशाला में भक्तों की भीड़ उमड़ी, खासकर महिलाओं में उत्साह देखने को...

गिरिडीह। सीसीएल बनियाडीह में नौ दिनों से चल रहे श्री श्री 108 श्री मां काली मंदिर पिंडी प्राण प्रतिष्ठा सह शत चंडी महायज्ञ का समापन शुक्रवार को हो गया। अंतिम दिन शुक्रवार को यज्ञशाला की परिक्रमा के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। हवन से पहले तक परिक्रमा करनेवाले भक्त पहुंचते रहे। परिक्रमा को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया। अंतिम दिन शुक्रवार सुबह मां काली मंदिर में पिंडी प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान हुआ। सुबह 7 बजे वेदी पूजन, मां काली मंदिर पिंडी प्राण प्रतिष्ठा, दुर्गा सप्तशती का पाठ हुआ। हवन, पूर्णाहुति, कुंवारी कन्या पूजन व महाप्रसाद वितरण के साथ नौ दिवसीय अनुष्ठान का समापन हो गया।
पिंडी प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही मां काली मंदिर में प्रतिमा दर्शन के लिए भक्तों की कतार लग गई। शाम तक पूजा पाठ के लिए लोग पहुंचते रहे। गाजे-बाजे के साथ प्रतिमा का विसर्जन शत चंडी महायज्ञ को लेकर विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमा बनाई गई थी। महायज्ञ के समापन के बाद गाजे-बाजे के साथ देवी देवताओं की प्रतिमा का विसर्जन बनियाडीह के बिजली तालाब में किया गया। महायज्ञ को सफल बनाने में इनकी रही भूमिका नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ को सफल बनाने में शत चंडी महायज्ञ कमेटी बनियाडीह के प्रमोद सिंह, दिनेश यादव दिलीप पासवान, सदानंद जायसवाल, शंकर राणा, अवध बिहारी तिवारी, प्रभुनाथ सिंह, संतोष यादव, राजा राम प्रजापति, सजीवन राम, विभूति भूषण, राहुल सिंह, महेश यादव, चंद्रकांत, बबलू, श्रीकांत, राहुल, चंपक, युवराज, अमन, नीरज, निशु, विशाल, सोनू समेत कमेटी के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।