gwalior court ambedkar statue row reached to chief justice of india b r gavai congress wrote letter CJI तक पहुंच गया डॉ. आंबेडकर मूर्ति का मामला, कांग्रेस ने भेज दिया मुख्य न्यायधीश को लेटर; क्या है मांग, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़gwalior court ambedkar statue row reached to chief justice of india b r gavai congress wrote letter

CJI तक पहुंच गया डॉ. आंबेडकर मूर्ति का मामला, कांग्रेस ने भेज दिया मुख्य न्यायधीश को लेटर; क्या है मांग

ग्वालियर हाई कोर्ट परिसर में डॉ. आंबेडकर की मूर्ति स्थापना का मामला सीजेआई तक पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पत्र लिखा है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 May 2025 09:48 AM
share Share
Follow Us on
CJI तक पहुंच गया डॉ. आंबेडकर मूर्ति का मामला, कांग्रेस ने भेज दिया मुख्य न्यायधीश को लेटर; क्या है मांग

ग्वालियर हाई कोर्ट बेंच परिसर में विवाद का मामला अब सुप्रीम कोर्ट चीफ जस्टिस तक पहुंच गया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शुक्रवार को एक पत्र लिखा और सीजेआई बीआर गवई से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने सीजेआई को लिखे पत्र में कहा कि कोर्ट की मंजूरी से परिसर में आंबेडकर की प्रतिमा को स्थापित करने का प्रस्ताव शुरू किया गया था। उन्होंने पत्र में लिखा है कि हाई कोर्ट परिसर में आंबेडकर की मूर्ति लगाने का प्रस्ताव आंबेडटकर के प्रयासों और भारत के संविधान को आकार देने में उनके योगदान को याद करने के लिए किया गया था। वकीलों का यह प्रस्ताव आंबेडकर के प्रति हमारे सम्मान को दर्शाता है, लेकिन कुछ लोग कानूनी रूप से प्रस्तावित आंबेडकर की प्रतिमा लगाने का विरोध कर रहे हैं।

लेटर में क्या लिखा

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को लिखे पत्र में कहा कि कुछ लोग प्रतिमा स्थापित करने का विरोध कर रहे हैं और उसमें बाधा भी डाल रहे हैं। सीजेआई को लेटर में जीतू पटवारी ने लिखा, "मैं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष, जीतू पटवारी ग्वालियर हाई कोर्ट परिसर में सभी वर्गों की आपसी सहमति से एक प्रतिमा स्थापित करने के लिए आपके निर्देश की मांग कर रहा हूं।" जीतू पटवारी ने लिखा कि हाल में वकीलों के एक समूह ने परिसर में आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करना चाहा तो दूसरे पक्ष के वकीलों ने इसका विरोध किया और दोनों पक्षों के बीच झड़प देखने को मिली। वकीलों के दूसरे पक्ष ने प्रस्तावित प्रतिमा स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज लगाकर प्रतिमा स्थल को बंद करने का प्रयास किया है।"

जीतू पटवारी ने अपने लेटर में लिखा कि फरवरी महीने में कुछ वकीलों ने आंबेडकर प्रतिमा स्थापित करने को लेकर उच्च न्यायालय को आवेदन भेजा था। इस मामले में जांच करने वाली समिति ने प्रतिमा स्थापित करने की अनुमति दे दी थी, लेकिन प्रतिमा स्थापित करने के दौरान कुछ वकीलों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। लेटर में जीतू ने सीजेआई से मामले में हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट परिसर में आंबेडकर की मूर्ति पहले से है, इसलिए कृपया करके इन विवादों को सुलझाते हुए, परिसर में आंबेडकर की मूर्ति स्तापित करने का आदेश दीजिए।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|