Kushinagar DM Mahendra Singh Tanwar Orders Strict Action Against Land Mafia भू-माफियाओं को करें चिह्नत, मुहसरों को दें जमीन का पट्टा : डीएम, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar DM Mahendra Singh Tanwar Orders Strict Action Against Land Mafia

भू-माफियाओं को करें चिह्नत, मुहसरों को दें जमीन का पट्टा : डीएम

Kushinagar News - कुशीनगर के डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने भू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी एसडीएम को भूमि कब्जा करने वाले गिरोह की रिपोर्ट भेजने को कहा है। इसके अलावा, किसानों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSat, 24 May 2025 10:15 AM
share Share
Follow Us on
भू-माफियाओं को करें चिह्नत, मुहसरों को दें जमीन का पट्टा : डीएम

कुशीनगर। डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने कहा है कि अगर कोई भू माफिया पाया जाता है तो तहसील समिति व जिला समिति द्वारा आख्या प्रस्तुत करते हुये कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि पूर्व में अगर कोई एंटी भू माफिया चिह्नित है तो वादों में प्रभावी पैरवी करें। इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई या कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। सभी एसडीएम को तहसीलवार सूचीबद्ध करते हुये भूमि कब्जा करने में शामिल गिरोह का भी समुचित आख्या प्रेषित करने का निर्देश दिये। डीएम ने कहा कि विभाग की कौन सी जमीन अतिक्रमित है इसकी भी सूचना उपलब्ध कराये तथा ग्रामीण स्तर पर भूमि प्रबंधक समिति के अंतर्गत निहित जमीन को भी कब्जामुक्त कराये।

उन्होंने सभी तहसीलदारों को निर्देशित किये कि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष व कृषक दुर्घटना बीमा योजनाओं के लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण करें। इसके अलावा वरासत के मामलों पर पैनी दृष्टि रखे और सभी एसडीएम एंटी भू माफिया पोर्टल की नियमित समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई करें। सभी एसडीएम को नगर निकाय क्षेत्रों में संपत्ति रजिस्टर बनाने और उसमें कौन सी भूमि कब्जा मुक्त है या कब्जायुक्त है वह भी निरीक्षण कर दर्शाये। मुसहर समुदाय के परिवारों को आवश्यकता अनुसार भूमि पट्टा कर आवंटित करने का निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अगर खतौनी में छोटी-छोटी प्रशानिक स्तर से त्रुटियां होती है तो उसपर तहसीलदार व एसडीएम स्वतः संज्ञान लेकर उसे दुरुस्त कराये, जिससे न्यायिक प्रक्रिया में जाने की आवश्यकता नहीं है। फसल क्षति, जनहानि पशुहानि की रिपोर्ट भी सभी को प्रेषित करने के साथ आपदा पीड़ितों को आपदा अनुग्रह सहायता धनराशि भी दिलाने के लिये निर्देशित किये। उन्होंने धारा 24, 34,80 व 116 के लंबित मामलों का निस्तारण करने और धारा 24 में तय तिथि के अनुसार राजस्व टीमों के माध्यम से पत्थरनसब की कार्रवाई भी सतत चलते रहने का आदेश दिये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।