visited pakistan before pahlgam attack pakistani spy suspects brother big revealation पहलगाम अटैक से पहले गया था पाकिस्तान, दिल्ली से पकड़े गए 'पाकिस्तानी जासूस' के भाई का बड़ा खुलासा, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsvisited pakistan before pahlgam attack pakistani spy suspects brother big revealation

पहलगाम अटैक से पहले गया था पाकिस्तान, दिल्ली से पकड़े गए 'पाकिस्तानी जासूस' के भाई का बड़ा खुलासा

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए हारून को लेकर उसके भाई ने बड़ा खुलासा किया है। आरोपी के भाई साहिद ने बताया कि वो पहलगाम आतंकी हमले से पहले पाकिस्तान गया था। भाई ने एक और बड़ा खुलासा किया है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 May 2025 01:30 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम अटैक से पहले गया था पाकिस्तान, दिल्ली से पकड़े गए 'पाकिस्तानी जासूस' के भाई का बड़ा खुलासा

उत्तर प्रदेश एटीएस ने दिल्ली के सीलमपुर से पाकिस्तान के लिए जासूसी के शक में एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक का नाम हारून है। हारून के भाई ने बड़ा खुलासा किया है। हारून के भाई साहिद ने बताया कि वो हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले से पहले पाकिस्तान गया था। पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाई साहिद ने बताया कि हारून ने दो शादियां की हैं। उसकी एक पत्नी पाकिस्तान में रहती है, जिससे मिलने वो कुछ दिन पहले ही गया था।

हारून की गिरफ्तारी के बाद उसके परिजन हैरान हैं। हारून के बारे में जानकारी देते हुए भाई साहिद ने बताया कि हारून पाकिस्तान जाता रहता था, क्योंकि उसकी शादी वहीं हुई थी। साहिद के अनुसार, हारून आखिरी बार 5 अप्रैल को पाकिस्तान गया था और 25 अप्रैल को वापस लौट आया।

हारून की गिरफ्तारी पर भी बोला साहिद

हारून की गिरफ्तारी को लेकर जानकारी देते हुए भाई साहिद ने बताया कि उस दिन सादी वर्दी में कुछ लोग घर आए थे। घर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि वो पासपोर्ट ऑफिस से आए हैं और पाकिस्तान से वापस आए लोगों को वापस बुलाया जा रहा है। यहां उनसे साइन करवाने के बाद घर वापस भेज दिया जा रहा है। इसके बाद हारून उन अधिकारियों के साथ चला गया। देर तक हारून वापस नहीं लौटा तो हारून के परिजनों ने उसे फोन किया। साहिद ने बताया कि फोन की घंटी कई बार बजी लेकिन फिर फोन बंद हो गया। फोन बंद होने के बाद साहिद पुलिस स्टेशन पहुंचा। पुलिस ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है और फिर उन्हें नोएडा भेज दिया। साहिद ने बताया कि बाद में उसे लखनऊ की अदालत में पेश किया गया। जब तक घरवाले उससे मिलने पहुंचते, बहुत देर हो चुकी थी।

हारून की गिरफ्तारी पर बात करते हुए मां रुकैय्या बेगम ने कहा कि मैं 12 साल की उम्र से यहां रह रही हूं। उन्होंने कहा कि हारून की बातों से कभी ऐसा नहीं लगा कि कुछ चल रहा है। रुकैय्या ने कहा कि जब हारून को घर से ले गए तो वो घर पर नहीं थीं। बेगम ने कहा कि हारून ने पाकिस्तान में दूसरी शादी की है, इसलिए साल में एक बार वहां जाता है।