एक्सईएन विद्युत मेजा व ईओ शंकरगढ़ को प्रतिकूल प्रविष्टि
Prayagraj News - आईजीआरएस के निस्तारण में लापरवाही पर अब कार्रवाई शुरू हो गई। लगातार कई नोटिस के बाद भी अफसरों ने कार्यशैली में सुधार नहीं किया तो जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने एक्सईएन विद्युत मेजा अभिनव गर्ग व ईओ शंकरगढ़ नगर पंचायत अमित कुमार को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है।

आईजीआरएस के निस्तारण में लापरवाही पर अब कार्रवाई शुरू हो गई। लगातार कई नोटिस के बाद भी अफसरों ने कार्यशैली में सुधार नहीं किया तो जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने एक्सईएन विद्युत मेजा अभिनव गर्ग व ईओ शंकरगढ़ नगर पंचायत अमित कुमार को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। दोनों ही अधिकारियों को लगातार नोटिस जारी किया गया था कि वो आईजीआरएस पर आई शिकायत का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण कर उचित जवाब दें।
डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ की ओर से शनिवार को जारी पत्र में दो अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के साथ ही सभी एसडीएम को अंतिम चेतावनी पत्र जारी किया गया है। इस चेतावनी के बाद अगर एसडीएम ने अपनी कार्यशैली में सुधार न किया तो उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि तो दी ही जाएगी। साथ ही जुलाई में लगने वाली वेतन वृद्धि को भी रोका जाएगा। आईजीआरएस पर आ रही शिकायतों के निस्तारण में विभाग लगातार पिछड़ रहे हैं। नोडल अधिकारी एडीएम सिटी सत्यम मिश्र की ओर से पिछले कुछ महीनों से इन अधिकारियों को लगातार नोटिस जारी कर कारण बताने के लिए कहा जा रहा है। बाजवूद इसके अफसर कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दे रहे हैं, साथ ही कुछ अधिकारी बैठकों में भी नहीं आ रहे हैं। जिसके बाद पिछले दिनों मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत और डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने बैठक में स्पष्ट कहा था कि अब भी सुधार न होने पर प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी और वेतन वृद्धि रोकने के लिए पत्र लिखा जाएगा। डीएम ने बताया कि जिन दो अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है, उन्होंने कार्यशैली में सुधार नहीं किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।