Purnea University PAT 2023 Result Controversy Re-evaluation Flaws Lead to 76 Students Failing पैट 2023 के पुर्नमूल्यांकन में उत्तीर्ण 76 छात्र फेल, 104 नये अभ्यार्थी हुए पास, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPurnea University PAT 2023 Result Controversy Re-evaluation Flaws Lead to 76 Students Failing

पैट 2023 के पुर्नमूल्यांकन में उत्तीर्ण 76 छात्र फेल, 104 नये अभ्यार्थी हुए पास

-पूर्णिया विश्वविद्यालय को अब राजभवन के दिशानिर्देश का इंतजार पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा कराये गये पैट 2023 क

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 25 May 2025 01:35 AM
share Share
Follow Us on
पैट 2023 के पुर्नमूल्यांकन में उत्तीर्ण 76 छात्र फेल, 104 नये अभ्यार्थी हुए पास

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा कराये गये पैट 2023 की उत्तरपुस्तिकाओं के पुर्नमूल्यांकन में पूर्व में उत्तीर्ण किये गये 76 छात्र-छात्राएं फेल हो गये हैं। जबकि 104 नये अभ्यार्थी पैट 2023 परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण किये गये। पुर्नमूल्यांकन से परीक्षा विभाग में मूल्यांकन कार्य में हुई गड़बड़ी के चलते पीएचडी में नामांकन के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय को अब राजभवन के दिशानिर्देश का इंतजार है। वहीं परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी के चलते पैट 2023 परीक्षा परिणाम को रद्द करने की भी मांग मुखर हो रही है। इस संदर्भ में पैट 2023 के अभ्यार्थियों के द्वारा कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह को आवेदन भेजा गया है और फिर से पैट 2023 की परीक्षा के आयोजन की मांग मुखर की है।

-कुलपति ने किया खुलासा पैट 2023 मूल्यांकन में हुई हैं गड़बड़ियां : -राजभवन के दिशानिर्देश पर पैट 2023 में नामांकन पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा लिया जाएगा। पैट 2023 के परीक्षा परिणाम में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है। इस मामले में राजभवन के निर्देश का इंतजार पूर्णिया विश्वविद्यालय को है। कुछ छात्र नेता जबरन विश्वविद्यालय प्रशासन पर नामांकन के लिए दबाव बना रहे हैं। वहीं कुलपति चैंबर में मोबाइल को लेकर हुई बहसबाजी में छात्र नेता ने अभद्र व्यवहार किया था, जिससे पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति भी विश्वविद्यालय की छवि धूमिल होने को लेकर संजीदा हो गए हैं। पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह ने बताया कि पैट 2023 के परीक्षा परिणाम में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई थी,जिसकी जांच समिति बनवाकर पैट 2023 के परीक्षा परिणाम की जांच करवाई गई, जिसके बाद पैट 2023 की कॉपियां का पुनः मूल्यांकन करवाया गया। इसके बाद पैट 2023 का संशोधित परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। पुर्नमूल्यांकन में पूर्व में उर्तीण किये गये 76 छात्र-छात्राएं फेल हो गये हैं। जबकि 104 नये अभ्यार्थी पैट 2023 परीक्षा परिणाम में उर्तीण किये गये। कुलपति ने बताया कि पैट 2023 का मामला राजभवन गया है। राजभवन के दिशा निर्देश से पैट 2023 की समस्याओं का समाधान किया जायेगा। पर कुल छात्र नेता जबरन विश्वविद्यालय प्रशासन पर दबाव बनाकर गड़बड़ करवाना चाह रहे है। कुलपति ने बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ अजय कुमार पाण्डेय के द्वारा परीक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गयी थी जिसका जांच समिति से करायी गयी। इसके बाद पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ अजय कुमार पाण्डेय को पहले परीक्षा नियंत्रक पद से हटाया गया और बड़े पैमाने पर गड़बड़ी मिलने पर डॉ अजय कुमार पाण्डेय को निलंबित कर दिया गया है। कुलपति ने बताया कि छात्र छात्राओं के हितों के लिए व समस्याओं के समाधान करवाने को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन तत्पर हैं। कुलपति ने बताया कि जब छात्र नेता मुझसे मिलने जाते हैं तो मोबाइल में वीडियो और रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर देते हैं, जिससे विश्वविद्यालय की छवि धूमिल होती है। -पैट 2023 का परीक्षा परिणाम रद्द कर पुन: परीक्षा आयोजित करने के लिए कुलपति को दिया आवेदन : -पैट 2023 की परीक्षा व उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन में धांधली होने का खुलासा होने के बाद अब पैट 2023 के परीक्षा परिणाम को रद्द कर पुन: परीक्षा आयोजित करने की मांग मुखर हो रही है। पैट 2023 के अभ्यार्थी प्रणव कुमार व अनीष आनंद समेत करीब 15 अभ्यार्थियों ने शनिवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह को एक आवेदन भेजा है। आवेदन में पैट 2023 की परीक्षा एवं उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्याकन में भारी अनियमितता एवं धांधली के कारण पैट 2023 परीक्षा परिणाम रद्द कर पुन: पैट 2023 की परीक्षा आयोजित करने की मांग की है। आवेदन में उल्लेख किया गया है कि पैट 2023 की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच में मूल्यांकन कार्य में धांधली होने के सबूत मिले है। विभिन्न जांच कमेटियों की जांच कमिटी ने पैट 2023 की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्याकन में भारी अनियमितता एवं धांधली के संदर्भ में रिपोर्ट विश्वविद्यालय को सौंपा है। जानकारी मिली है कि पैट 2023 की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य कराया ही नहीं गया। फेक परीक्षा परिणाम पूर्व में जारी किया गया था। पुर्नमूल्यांकन में पूर्व में उत्तीर्ण 76 छात्र असफल हो गये और 104 नये छात्र सफल हो गये। ऐसी स्थिति में यह स्पष्ट है कि पैट 2023 की परीक्षा और उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में धांधली बरती गई है। अत: पुर्नमूल्यांकन में असफल घोषित किये गये 76 अभ्यार्थियों के आधार पर पैट 2023 का परीक्षा परिणाम रद्द किया जाए और पैट 2023 की परीक्षा पुन: आयोजित की जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।