Varanasi Weather Update Lower Temperatures Compared to Jammu Amid Humidity and Rain Forecast जम्मू से कम रहा काशी का तापमान , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsVaranasi Weather Update Lower Temperatures Compared to Jammu Amid Humidity and Rain Forecast

जम्मू से कम रहा काशी का तापमान

Varanasi News - वाराणसी का तापमान शनिवार को जम्मू से भी कम रहा, अधिकतम 35.6 और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ और निम्न दाब के कारण बारिश जैसा मौसम बन रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 25 May 2025 05:47 AM
share Share
Follow Us on
जम्मू से कम रहा काशी का तापमान

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। काशी का तापमान शनिवार को जम्मू से भी कम रहा। बीएचयू स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार यहां अधिकतम तापमान 35.6 और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दोनों सामान्य से क्रमश: 5.2 और 1.4 डिग्री सेल्सियस कम हैं। वहीं मौसम विभाग की वेबसाइट आईएमडी के अनुसार जम्मू का अधिकतम तापमान 38.6 और न्यूनतम 28.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दाब के क्षेत्र से पाकिस्तान और असम के विक्षोभों के कारण वाराणसी में बारिश जैसा मौसम बन रहा है। वातावरण में नमी का स्तर बढ़ा है।

23 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चली पुरवा हवा से गर्माहट नहीं रही, लेकिन आर्द्रता का प्रतिशत 54 होने से उमस हावी रही। पूर्वानुमान है कि बंगाल की खाड़ी में फिर से निम्न दाब बन रहा है। ऐसे में संभावना है कि बनारस और आसपास के जिलों में तीन दिन बाद बारिश हो। उधर बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि इस बार नौतपा के तपने का संकेत नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अंतिम के एक दो दिन थोड़ी तपिश हो सकती है। आज से शुरू हो रहा ‘नौ तपा ज्येष्ठ महीने सबसे तपने वाले नौ दिन (नौ तपा) रविवार से शुरू हो रहा है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार दो जून तक अत्याधिक गर्मी पड़ेगी। सूर्य रोहिणी नक्षत्र में आठ जून तक रहेंगे। सूर्य मृगशिरा नक्षत्र में आ जाता है तो नौतपा समाप्त होता है। नौ दिन की अवधि में धरती सूर्य की ऊष्मा को अवशोषित करके बारिश के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करती है। नौतपा की अवधि में सूर्य पृथ्वी के सबसे करीब होता है। इस दौरान सबसे ज्यादा गर्मी पड़ती है। सूर्य की किरणें धरती पर सीधी पड़ती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।