कलश यात्रा के साथ लक्ष्मी-नारायण यज्ञ शुरू
धनबाद के हीरापुर में पवन दल द्वारा 108 श्री लक्ष्मी-नारायण महायज्ञ की कलश यात्रा शुरू हुई। कलश यात्रा तेलीपाड़ा यज्ञ स्थल से पंपू तालाब तक गई और लौटकर यज्ञ स्थल पर संपन्न हुई। इस आयोजन में हजारों...

धनबाद, वरीय संवाददाता। हीरापुर के तेलीपाड़ा के नवयुवक पवन दल की ओर से 108 श्री लक्ष्मी-नारायण महायज्ञ सह हनुमत प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की कलश यात्रा के साथ शुरुआत हुई। कलश यात्रा शनिवार को तेलीपाड़ा यज्ञ स्थल से निकल कर पंपू तालाब पहुंची। वहां से जल उठाकर पुनः यज्ञ स्थल तेलीपाड़ा पहुंची। कलश यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं शामिल हुईं। कलश यात्रा की अगुवाई नवयुवक पवन दल के संरक्षक जगत महतो व रमेश टुडू ने की। मौके पर श्रद्धालुओं के लिए हीरापुर हटिया महावीर मंदिर के पास हीरापुर व्यवसाय समिति, डीएस कॉलोनी में साहू समाज, पंपू तालाब के पास रजक समाज और एसवाईएफसी ने तेलीपाड़ा में शीतल पेयजल की व्यवस्था की।
कलश यात्रा की वापसी के बाद यज्ञ स्थल पर मंडप प्रवेश कराया गया। मंडप प्रवेश व अरणी से अग्नि प्राकट्य, कर्मकुटी, जलाधिवास और संध्या में दिव्य आरती हुई। सोमवार को वेदी पूजन, हवन, संध्या में श्रीराम कथा का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने में पवन-दल तेलीपाड़ा, हीरापुर के संरक्षक जगत महतो, रमेश टुडू, यज्ञ समिति के अध्यक्ष मनोज महतो, सचिव दिलीप टुडू सहित नकुल साव, भोला साव, कैलाश प्रसाद, भीम महतो सहित अन्य का योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।