घाटशिला में पानी के लिए हाहाकार, 3 दिन से ठप चल रही सप्लाई; क्या है वजह
घाटशिला में पानी की समस्या काफी बढ़ गई है। मुख्य शहर और गोपालपुर पंचायत में पिछले तीन दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप रहने के कारण पूरे शहर में पानी को लेकर हाहाकार मच रहा है।

घाटशिला में पानी की समस्या बढ़ गई है। मुख्य शहर और गोपालपुर पंचायत में पिछले तीन दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप रहने के कारण पूरे शहर में पानी को लेकर हाहाकार मच रहा है। लोगों को यह भी जानकारी नहीं है कि पिछले तीन दिनों से शहर में किस कारण पेयजलापूर्ति ठप पड़ी हुई है। हालांकि विभाग की ओर से यह कहा जा रहा है कि पिछले दो दिनों से मोटर एवं पाइप लाइन में फॉल्ट खोजने का काम किया जा रहा था, लेकिन खराबी कहां है कुछ पता नहीं चल पा रहा था। शनिवार की सुबह केबल जलने की बात सामने आयी है, उसके बदलने का काम तीव्र गति से किया जा रहा है, रविवार की सुबह से जलापूर्ति शुरू होने की संभावना है।
जानकारी के अनुसार घाटशिला शहरी क्षेत्र के तीन पंचायत पावड़ा, गोपालपुर और घाटशिला के लगभग 12 से 13 सौ उपभोक्ताओं को सुबह के समय पेयजल की आपूर्ति की जाती है। कभी सुबह साढ़े पांच बजे आपूर्ति होती है तो कभी दिन के 8.30 बजे। लेकिन गुरुवार को केबल जल जाने के बाद पेयजल आपूर्ति ठप हो गयी थी। उपभोक्ताओ को सही समय पर पानी नहीं मिलने के कारण उनका दिनचर्या भी प्रभावित हो गया है। लोग इधर-उधर बाल्टी लेकर पानी लाते देखे गये। उपभोक्ताओं का कहना है कि जब भी विभागीय अधिकारी को फोन लगाया जाता है तो वह फोन नहीं उठाते इसके कारण सही जानकारी नहीं मिल पाती है।
गर्मी के इस मौसम में पिछले तीन दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप रहने के कारण पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, क्योंकि पानी के बगैर घर का एक काम भी नहीं हो रहा है। विभागीय अधिकारी की मानें तो पिछले दो दिनों से मशीन में आयी फॉल्ट को ही खोजने का काम किया जा रहा था, शनिवार की सुबह खराबी पकड़ में आने के बाद युद्ध स्तर से काम किया जा रहा है।