Dust storm seen in Jaisalmer, yellow alert issued with thunderstorm in many areas, IMD राजस्थान के जैसलमेर में दिखा धूल भरा तूफान, कई इलाकों में गरज-बरस के साथ येलो अलर्ट जारी-VIDEO, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Dust storm seen in Jaisalmer, yellow alert issued with thunderstorm in many areas, IMD

राजस्थान के जैसलमेर में दिखा धूल भरा तूफान, कई इलाकों में गरज-बरस के साथ येलो अलर्ट जारी-VIDEO

आईएमडी ने बताया कि राज्य में कुछ स्थानों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात और मध्यम वर्षी भी दर्ज की गई है। बदलते मौसम से सतर्क रहने के लिए की इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, जैसलमेरSun, 25 May 2025 12:38 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान के जैसलमेर में दिखा धूल भरा तूफान, कई इलाकों में गरज-बरस के साथ येलो अलर्ट जारी-VIDEO

राजस्थान के जैसलमेर में धूलभरी आंधी का कहर जारी है। इलाके में चल रहीं रेतीली हवाओं के चलते दृश्यता कम हो गई है। लोगों को आने-जाने में और गाड़ियों को चलाने में खासी समस्या हो रही है। आईएमडी ने बताया कि राज्य में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वज्रपात और मध्यम वर्षा भी दर्ज की गई है। बदलते मौसम से सतर्क रहने के लिए की इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर द्वारा सुबह नौ बजे चेतावनी जारी करते हुए बताया कि सीकर, दौसा, जयपुर, टोंक जिलों और उसके आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन/हल्की वर्षा/आकाशीय बिजली/तेज सतही हवा चलने की संभावना है। इसके लिए इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बताया कि यहां 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

राजस्थान में सर्वाधिक वर्षा नोहर (हनुमानगढ़) में 53 मिलीमीटर दर्ज की गई है। इस बारिश के बावजूद राज्य में कहीं-कहीं उष्ण लहर/ उष्ण रात्रि दर्ज की गई। राज्य में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 47.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने बताया कि यह तापमान सामान्य से 5.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है। वहीं न्यूनतम तापमान अंता बारां में 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

आंधी और तेज हवाओं के चलने से कई इलाकों में बिजली के तार गिरने की खबरें हैं, इससे इलाकों में बिजली आपूर्ति में समस्या उतपन्न हो रही है। वहीं कल शनिवार देर रात खैरथल-तिजारा जिले के भिवाड़ी शहर में आंधी से एक मकान की दीवार ढह गई। दीवार के मलबे में दबने से मां-बेटी की मौत हो गई।