भाजपाइयों ने सुना प्रधानमंत्री के मन की बात
Gangapar News - भाजपाइयों ने सुना प्रधानमंत्री के मन की बात- लोंहदी में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे जिलाध्यक्ष-करछना।रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडि
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 122वें संस्करण के माध्यम से देश को संबोधित किया। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने बूथ संख्या 344 लोंहदी में कार्यकर्ताओं संग मन की बात को सुना और कार्यकर्ताओं से आत्मसात करने पर जोर दिया। इस बार मन की बात में प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सैनिकों द्वारा दिखाए गए पराक्रम की सराहना की। जिसने हर भारतीय को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कई दिलचस्प विषयों पर जानकारी साझा की। जिसमें महाराष्ट्र का एक गांव,जहां पहली बार बस पहुंची है।शेरों की बढ़ती आबादी, सिक्किम की पारंपरिक बुनाई और ड्रोन दीदी शामिल हैं।
पीएम ने शहद उत्पादन और मधुमक्खियों को बचाने के महत्व पर भी प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को स्मरण कराते हुए बताया अब समय बहुत कम बचा है। अगर आप अब भी योग से दूर हैं तो अब योग से जुड़े योग आपका जीवन जीने का तरीका बदल देगा।जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया की इसबार यमुनापार के चार विधानसभाओं के 20 मंडलों, 311 शक्ति केंद्रों और 1433 बूथों पर सभी जिला, मंडल, शक्तिकेंद्र, बूथ के कार्यकर्ताओं संग जनप्रतिनिधियों ने मन की बात को सुनकर सरल एप्प पर फोटो अपलोड किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष भड़ेवरा रामेश्वर द्धिवेदी, रामबाबू पटेल, प्रदीप पांडेय, कृपा शंकर, अमित शर्मा, राजेश पांडेय, गोरेलाल तिवारी, कपिल तिवारी समेत दर्जनों भाजपाई और गांव के लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।