अपडेट :::अमृतसर में शिअद पार्षद की गोली मारकर हत्या
अमृतसर में शिरोमणि अकाली दल के पार्षद हरजिंदर सिंह की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने तीन हमलावरों की पहचान की है जिनमें गोपी, अमित और करण कीरा शामिल हैं। सुखवीर सिंह बादल और कांग्रेस के...

(अपडेट : पुलिस ने तीन आरोपियों की पहचान की, बादल व कांग्रेस की प्रतिक्रिया जोड़ते हुए) --------------- शब्द : 236 -------- अमृतसर, एजेंसी अमृतसर में शिरोमणि अकाली दल के पार्षद हरजिंदर सिंह की रविवार को हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने तीन हमलावरों की पहचान कर ली है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त हरपाल सिंह रंधावा ने बताया कि रविवार को चेहेरथा इलाके में मोटर साइकिल से जा रहे हरजिंदर सिंह को तीन से चार लोगों ने रोकने की कोशिश की और गोलियां मार दीं। घायल पार्षद की अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई। सिंह अमृतसर में वार्ड 2 से पार्षद थे।
पुलिस के अनुसार घटना में प्रयुक्त वाहन व तीन हमलावरों की पहचान कर ली गई है जिनमें गोपी, अमित और करण कीरा शामिल हैं। तीनों जंडियाला गुरु के रहने वाले हैं। उन्हें जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखवीर सिंह बादल ने घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने दावा किया कि कुछ दिन पहले सिंह के आवास के बाहर गोलीबारी की गई थी लेकिन शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। पार्टी के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने भी कहा कि सिंह को कई दिन से धमकी भरे फोन आ रहे थे। उन्होंने खराब कानून व्यवस्था के लिए प्रदेश सरकार की आलोचना की। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा ने भी घटना पर प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।