सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पिता की मौत, पुत्र घायल
बोकारो के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक सड़क हादसे में 62 वर्षीय महावीर मांझी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके 22 वर्षीय बेटे रामधन मांझी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पिता-पुत्र मजदूर थे...

बोकारो। पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के घटियाली मोहनडीह के बीच रविवार सुबह साढ़े छह बजे सड़क हादसे में बाइक सवार पिता 62 वर्षीय महावीर मांझी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक सवार पुत्र 22 वर्षीय रामधन मांझी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे सदर अस्पताल के बाद बेहतर इलाज के लिए एपेक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिता पुत्र मनरेगा मजदूर है, जो बाइक से एक साथ मोहनडीह मजदूरी के लिए जा रहे थे। इस क्रम में विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वैन संख्या जेएच10सीडी9247 का चालक धक्का मारकर फरार हो गया।
इस सड़क हादसे में महावीर मांझी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पिता के साथ बाइक पर सवार पुत्र जख्मी होकर सड़क पर तड़प रहा था। राहगीरों व पुलिस की मदद से उसे सड़क से उठाकर अस्पताल पहुंचाया गया। घटना को अंजाम देकर फरार चालक कुछ दूरी पर पिकअप वैन छोड़कर भाग गया, जिसे स्थानीय पुलिस ने बरामद कर लिया है। इधर दर्दनाक हादसा से पूरे सुनता पंचायत में ग़म व खामोशी छाई हुई है। मृतक के घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर अभिषेक रंजन ने बताया कि मामले में हिट एंड रन के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। मृतक के आश्रित को प्रावधान के तहत तमाम लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।