बसपा नेता के घर में चोरी की कोशिश, जेवरात और बैग छोड़ भागे चोर
Amroha News - नौगावां सादात, संवाददाता। क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। उनसे मिलनी वाली चुनौतियों को पुलिस गंभीरता से नहीं ले रही है। बढ़ते इसी दुस्साह

क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। उनसे मिलनी वाली चुनौतियों को पुलिस गंभीरता से नहीं ले रही है। बढ़ते इसी दुस्साहस के बीच बेखौफ चोरों ने शनिवार रात थाने से करीब 200 कदम की दूरी पर बसपा नेता के बंद घर को निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन परिवार के लोगों के अचानक घर पहुंचने पर मंसूबा कामयाब नहीं हो पाया। घिरने के हालात भांप चोर बैग के साथ जेवरात छोड़ कर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना किया। चोरों के बैग से चाकू, कारतूस और चोरी की घटना में इस्तेमाल होने वाले औजार मिले हैं।
पुलिस अब चोरों की सुरागकशी में जुटी है। घटना थाना नौगावां सादात से करीब 200 कदम की दूरी की है। यहां पर बसपा नेता नूर अब्बास राना का घर है। बताया जा रहा है कि शनिवार को बसपा नेता व परिवार के सभी लोग बिजनौर जिले में नजीबाबाद स्थित दरगाह-ए-आलिया नजफ हिन्द में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने गए हुए थे। घर में ताला लगा हुआ था। परिवार की गैर मौजूदगी का फायदा उठाकर रात में करीब 12 बजे चोर घर में दाखिल हो गए। कमरों को खंगालते हुए उन्होंने सामान समेटना शुरू कर दिया इसी बीच अचानक परिवार के लोग घर लौट आए। दरवाजा खुलने की आहट पाकर चोर हड़बड़ा गए और पकड़े जाने के डर में चोरी किए गया सामान और अपना बैग वहीं छोड़ घर से सटे पार्किंग वाले गेट से बाहर भाग गए। बसपा नेता जब घर के भीतर पहुंचे तो कमरों का नजारा देख होश उड़ गए। अलमारियां खुली पड़ी थीं, करीब दस लाख रुपये की कीमत के सोने-चांदी के जेवरात वहां से गायब थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। तलाशी के बीच पुलिस को मौके से एक बैग मिला जो चोर छोड़ गए थे। जिसमें चाकू के अलावा चोरी की घटना अंजाम देने में इस्तेमाल होने वाले औजार और जेवरात रखे थे। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि चोर गृहस्वामी की जान पहचान के हैं जो घर के रास्तों से पूरी तरह वाकिफ थे। घटना का जल्दी खुलासा कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।