युवक को रोककर पीटने में तीन पर केस दर्ज
Rampur News - शहजादनगर थाना क्षेत्र के चन्दपुरा गांव निवासी शिवम को तीन अज्ञात लोगों ने बाइक पर सवार होकर हमला किया। शिवम ने पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद उसे जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने शिवम की तहरीर पर...
Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 26 May 2025 04:07 AM

शहजादनगर थाना क्षेत्र के चन्दपुरा गांव निवासी शिवम चमरपुरा स्थित एक पैथोलॉजी लैब से अपने घर जा रहा था। इसी बीच बराखास स्थित आम के बाग के पास एक बिना नंबर की एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात लोगों ने पीछे से आकर उसे रोक लिया और मारपीट करने लगे। पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद अब शिवम की तहरीर पर पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।