शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार
Moradabad News - मुरादाबाद की कोतवाली पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में नेतराम को गिरफ्तार किया है। युवती ने 6 मई को केस दर्ज कराया था, जिसमें बताया कि नेतराम ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर होटल में ले...

मुरादाबाद। कोतवाली थाना पुलिस ने संभल के चंदोसी रोड डाक बंगला आलम सराय निवासी नेतराम को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसएचओ कोतवाली बिजेंद्र सिंह ने बताया कि कटघर थाना क्षेत्र निवासी युवती ने बीते छह मई को दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था। जिसमें बताया कि संभल के आलम सराय चंदौसी रोड निवासी नेतराम ने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया। एक दिन कोतवाली क्षेत्र के होटल में लेजाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। रविवार को महिला एसआई सुनीता चौधरी की टीम ने आरोपी नेतराम को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।
जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।