वारंटी को पकड़ने पहुंची पुलिस, मृतक होने पर लौटी
Kushinagar News - पडरौना में एक दरोगा और पुलिसकर्मी वारंटी मनोज को गिरफ्तार करने पहुंचे, लेकिन उन्हें पता चला कि वारंटी की बहुत पहले मौत हो चुकी है। अपर जिला सत्र न्यायाधीश के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई की। कोतवाल ने...

पडरौना। पडरौना कोतवाली में तैनात एक दरोगा पुलिस कर्मियों के साथ रविवार को एक वारंटी को पकड़ने के लिए कसया थाना क्षेत्र के एक गांव में पहुंचे थे। वारंटी के गांव पर पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि वारंटी की मौत बहुत पहले हो गई है। पडरौना कोतवाली पुलिस कसया थाना क्षेत्र के मदनपुर निवासी वारंटी मनोज को पकड़ने के लिए अपर जिला सत्र न्यायाधीश एफटीसी के निर्देश पर पहुंची थी। वहां पर पहुंचने पर पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। इसकी जानकारी होने पर पडरौना कोतवाली की पुलिस को बैरंग वापस लौटना पड़ा। यह पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा।
इस संबंध में कोतवाल रवि कुमार राय ने बताया कि पुलिस को वारंटी को गिरफ्तार करने का अधिकार है। विवेचकों के वापसी के बाद रजिस्टर में दर्ज होने पर इसके बारे में पता चल सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।