आग से खेल रहे पुतिन, मैं नहीं होता तो... यूक्रेन पर रूस के भीषण हमले से भड़के ट्रंप
शुक्रवार से रविवार के बीच रूस ने लगभग 900 ड्रोन यूक्रेन पर दागे। रविवार रात को रूस ने युद्ध की 3 साल की अवधि में सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया, जिसमें 355 ड्रोन यूक्रेन पर छोड़े गए।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कड़े शब्दों में फटकार लगाई है। ट्रंप ने कहा कि पुतिन यूक्रेन के साथ शांति समझौते को अंतिम रूप देने में अड़ंगा डाल रहे हैं और लगातार सैन्य कार्रवाई कर रहे हैं।
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए लिखा, "व्लादिमीर पुतिन को ये समझ नहीं आ रहा है कि अगर मैं न होता, तो रूस के साथ अब तक बहुत बुरी घटनाएं घट चुकी होतीं, और मेरा मतलब है वाकई बहुत बुरी। वह आग से खेल रहे हैं!"
यह बयान ऐसे समय में आया है जब रूस ने यूक्रेन पर अब तक के सबसे बड़े ड्रोन और मिसाइल हमलों को अंजाम दिया है। रूस के इस ताजा हमले में यूक्रेनी शहरों को निशाना बनाया गया है, जिसमें आम नागरिक भी मारे गए हैं।
वह बहुत से लोगों को बेवजह मार रहे- ट्रंप
एक दिन पहले ही ट्रंप ने पुतिन पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था, "वह बहुत से लोगों को बेवजह मार रहे हैं, और मैं सिर्फ सैनिकों की बात नहीं कर रहा। मिसाइल और ड्रोन यूक्रेन के शहरों पर दागे जा रहे हैं, बिना किसी वजह के। मैंने हमेशा कहा है कि वह यूक्रेन का एक हिस्सा नहीं, पूरा देश चाहते हैं, और शायद अब वह बात सच साबित हो रही है। लेकिन अगर उन्होंने ऐसा किया, तो यह रूस के पतन की शुरुआत होगी!"
पहले क्रेमलिन के प्रति नरम रुख अपनाने वाले ट्रंप ने अब कहा है कि वह रूस पर नए प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं। ट्रंप ने मॉरिस्टाउन एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, "मैं पुतिन की हरकतों से खुश नहीं हूं। वह बहुत से लोगों की जान ले रहे हैं। पता नहीं पुतिन को क्या हो गया है।"
यूक्रेनी अधिकारियों के मुताबिक, शुक्रवार से रविवार के बीच रूस ने लगभग 900 ड्रोन यूक्रेन पर दागे। रविवार रात को रूस ने युद्ध की 3 साल की अवधि में सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया, जिसमें 355 ड्रोन यूक्रेन पर छोड़े गए। यूक्रेनी वायुसेना ने बताया कि सोमवार से मंगलवार के बीच रूस ने और 60 ड्रोन यूक्रेन पर छोड़े। उधर रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि उन्होंने यूक्रेन के 99 ड्रोन को मार गिराया जो रूस के सात अलग-अलग क्षेत्रों को निशाना बना रहे थे।
रूस ने यूक्रेन के सीमावर्ती गांवों पर कब्जा किया
रूसी सेना ने यूक्रेन के उत्तरपूर्वी सुमी क्षेत्र में चार सीमावर्ती गांवों पर कब्जा कर लिया है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कुछ दिन पहले कहा था कि उन्होंने सीमा पर एक 'बफर जोन' स्थापित करने का आदेश जारी किया है। सुमी रूस के कुर्स्क क्षेत्र की सीमा पर स्थित है, जहां यूक्रेन ने पिछले साल आक्रमण कर आश्चर्यजनक रूप से जमीन के एक हिस्से पर कब्जा कर लिया था। 'बफर जोन' बनाने से रूस को वहां यूक्रेन के सीमा पार हमलों को रोकने में मदद मिल सकती है। इस बीच, पिछले कुछ दिनों में तेज जुआ रूसी बमबारी अभियान रातों-रात धीमा पड़ गया, क्योंकि बहुत कम रूसी ड्रोन ने यूक्रेन के छोटे कस्बों और शहरों को निशाना बनाया।
रूस की ओर से हमलों को रोकने का कोई संकेत नहीं
युद्ध विराम सुनिश्चित करने और शांति वार्ता का मार्ग प्रशस्त करने के लिए अमेरिका के नेतृत्व में कई महीनों से किए जा रहे गहन प्रयासों के बावजूद रूस की ओर से हमलों को रोकने का कोई संकेत नहीं दिया जा रहा है। रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल ने तीन साल में पहली बार प्रत्यक्ष वार्ता के लिए इस महीने की शुरुआत में तुर्किये में मुलाकात की थी। बड़े पैमाने पर कैदियों की अदला-बदली ही एकमात्र ठोस परिणाम रहा है, लेकिन वार्ता से कोई महत्वपूर्ण सफलता नहीं मिली है।
(इनपुट एजेंसी)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।