Outstanding Performance of Students in Matriculation Results at Mahatma N D Grover DAV School and BKB Memorial Public School मैट्रिक परीक्षा में महात्मा एनडी ग्रोवर डीएवी स्कूल का शानदार प्रदर्शन, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsOutstanding Performance of Students in Matriculation Results at Mahatma N D Grover DAV School and BKB Memorial Public School

मैट्रिक परीक्षा में महात्मा एनडी ग्रोवर डीएवी स्कूल का शानदार प्रदर्शन

महात्मा एनडी ग्रोवर डीएवी स्कूल के छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। सभी 22 छात्रों ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया। साक्षी कुमारी ने 91.8% अंक लाकर टॉप किया। बीकेबी मेमोरियल...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 27 May 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on
मैट्रिक परीक्षा में महात्मा एनडी ग्रोवर डीएवी स्कूल का शानदार प्रदर्शन

तोरपा, प्रतिनिधि। जैक बोर्ड द्वारा जारी मैट्रिक रिजल्ट में महात्मा एनडी ग्रोवर डीएवी स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। विधालय के सभी छात्र प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं। साक्षी कुमारी 91.8 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर हुई है। वहीं अर्चना सिंह 85.44 प्रतिशत अंक के साथ सेकेंट टॉपर व बेदिका कुमारी 83.4 प्रतिशत अंक लाकर थर्ड टॉपर बनी है। प्रार्चाय ज्ञान हंस ओझा ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा में कुल 22 छात्र शामिल हुए थे। सभी प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं। उन्होंने विधार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। बीकेबी मेमोरियल पब्लिक स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत मैट्रिक परीक्षा में बीकेबी मेमोरियल पब्लिक स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा।

कीर्ति बडाईक 74.2 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बनीं। संगीता हेमरोम को 66.4 प्रतिशत, रितेश कच्छप को 64.6 प्रतिशत, जसमनी हेमरोम को 60.2, थॉमस हेमरोम व मनदीप कुमार को 60 प्रतिशत अंक मिले। प्राार्चाय लक्ष्मीनारायण बड़ाईक ने बताया कि स्कूल का रिजल्ट सौ प्रतिशत रहा। उन्होंने सफलता हासिल करने वाले सभी छात्रों व शिक्षकों को बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।