Suraj Kumar Sahu Achieves 96 in Matriculation Ranks 7th in District जिले में 7वां स्थान प्राप्त करनेवाला सूरज आईएएस बनना चाहता है, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsSuraj Kumar Sahu Achieves 96 in Matriculation Ranks 7th in District

जिले में 7वां स्थान प्राप्त करनेवाला सूरज आईएएस बनना चाहता है

सूरज कुमार साहू, आरटीसी पब्लिक स्कूल सिंगपुर, मुरी का छात्र, मैट्रिक की परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक के साथ जिले के टॉप टेन में 7वें स्थान पर आया है। उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, बड़े भाई और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 27 May 2025 10:27 PM
share Share
Follow Us on
 जिले में 7वां स्थान प्राप्त करनेवाला सूरज आईएएस बनना चाहता है

सिल्ली, प्रतिनिधि। मैट्रिक की परीक्षा में आरटीसी पब्लिक स्कूल सिंगपुर, मुरी का छात्र सूरज कुमार साहू जिले के टॉप टेन में शामिल है। सूरज ने 96 प्रतिशत अंक के साथ 7वें स्थान पर है। विद्यालय और प्रखंड का सेकेंड टॉपर है। सूरज ने अपनी कामयाबी का श्रेय माता-पिता और बड़े भाई विकास कुमार साहू के साथ स्कूल के शिक्षकों को दिया है। वह आगे की पढ़ाई कर आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहता है। उसके पिता सीताराम साहू व्यवसायी हैं और मां रीना देवी गृहिणी हैं। सूरज ने बताया कि विद्यालय की पढ़ाई उसके लिए पर्याप्त थी फिर भी उसने परीक्षा की तैयारी के लिए ऑनलाइन क्लास की थी।

सूरज ने बताया कि उसके भाई ने भी आरटीसी स्कूल से मैट्रिक परीक्षा में जिले में सातवां स्थान प्राप्त किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।