वीर हनुमान के जयकारों से गूंज उठी तपोभूमि
Kausambi News - ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगलवार को दोआबा में वीर हनुमान की पूजा श्रद्धा के साथ की गई। प्रसाद वितरण और ठंडा शरबत पिलाने का कार्यक्रम हुआ। नगर पालिका परिषद भरवारी के हनुमान मंदिर में सुंदरकांड का...
ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगलवार को दोआबा में वीर हनुमान पूरी आस्था और विश्वास के साथ पूजे गए। जगह-जगह पर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ। राहगीरों को ठंडा शरबत पिलाया गया। इस दौरान जयकारों से जिलेभर का माहौल भक्तिमय बना रहा। नगर पालिका परिषद भरवारी के नया बाजार मोहल्ला स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में सुंदरकांड का आयोजन किया गया। इस बीच मंदिर के पुजारी पंडित सोमेश्वर नाथ शुक्ला ने वीर हनुमान की विधिवत पूजा की। इसके बाद प्रसाद वितरण हुआ। राहगीरों को रोक-रोककर प्रसाद खिलाया गया। इस मौके पर प्रकाश चंद, ज्योति गुप्ता, नितुल चौधरी, विवेक, हर्ष केसरवानी, अंकुर, घनश्याम केसरवानी, जितेंद्र कुमार, वेद प्रकाश डैनी, उमेश कुमार लाला, प्रवेश कुमार आदि मौजूद रहे।
इसी तरह कड़ा क्षेत्र के असदपुर गंगा घाट पर भाजपाइयों ने स्टॉल लगाकर शीतल शरबत का वितरण किया। भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य, दिलीप पटेल, इंद्रजीत पटेल आदि मौजूद रहे। नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम के देवीगंज बाजार स्थित शिव काली मंदिर परिसर में भी सरबत विरतण किया गया। उद्योग व्यापार मंडल कौशाम्बी के जिलाध्यक्ष अरुण केसरवानी, श्यामू अग्रहरि, उमेश पटेल, सुशील सोनी, राजकुमार सोनी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।