Illegal Hospitals Raided in Duddhi Four Facilities Sealed by Health Officials अवैध रूप से संचालित चार अस्पताल सील, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsIllegal Hospitals Raided in Duddhi Four Facilities Sealed by Health Officials

अवैध रूप से संचालित चार अस्पताल सील

Sonbhadra News - दुद्धी में मंगलवार को प्राइवेट अस्पताल के नोडल अधिकारी डा. जीएस यादव ने अवैध अस्पतालों पर छापेमारी की। चार अस्पतालों को सील कर दिया गया और संचालकों को नोटिस जारी किए गए। जिलाधिकारी के आदेश पर ये...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रTue, 27 May 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on
अवैध रूप से संचालित चार अस्पताल सील

दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। दुद्धी कस्बे एवं आसपास चल रहे अवैध अस्पतालों पर मंगलवार को प्राइवेट हास्पिटल के नोडल अधिकारी डा. जीएस यादव ने छापेमारी की। इस दौरान अवैध रूप से संचालित चार अस्पतालों को सील कर दिया। संचालकों को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया है। दुद्धी में नोडल अधिकारी आने की भनक लगते ही कई कथित अस्पतालों के बोर्ड उतर गए और शटर गिराकर धीरे से खिसक लिए। नोडल अधिकारी डा. गुलाब शंकर यादव ने बताया कि जिलाधिकारी एवं सीएमओ के निर्देश पर मंगलवार को दुद्धी क्षेत्र में संचालित हो रहे अस्पतालों की जांच पड़ताल की गई। जिसमें अवैध रूप से चल रहे सेवासदन व नेशनल हास्पिटल को पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है।

जबकि देव हॉस्पिटल का आईसीयू, ओटी व ओपीडी व राधारानी अस्पताल की ओटी व ओपीडी सील की गई। उन्होंने कहा कि संचालकों को नोटिस भेजते हुए जवाब मांगा गया है। कहा कि यदि बिना रजिस्टर्ड कोई भी अस्पताल खुला पाया जाता है तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कार्यवाही से जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराया जायेगा। यह भी बताया कि जिलाधिकारी का सख्त आदेश हैं कि बिना रजिस्ट्रेशन के कोई भी अस्पताल एवं लैब तथा स्वास्थ्य सुविधा देने वाले अन्य सेंटर का संचालन किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जायेगा। रजिस्टर्ड अस्पताल नियमों का पालन करते हुए प्रशिक्षित डॉक्टरों से ही मरीजों का इलाज करें। नोडल अधिकारी डा.गुलाब शंकर यादव की तरफ से कुछ दिनों पूर्व चतरा ब्लाक के नई बाजार में निरीक्षण के दौरान अवैध रूप से चल रहे अंसारी व केडी अंसारी क्लीनिक को सीज कर दिया गया था। लेकिन उसके बाद भी दोनों जगहों पर बाहर कुर्सी लगाकर मरीजों को देखा जा रहा था। इस मामले में नोडल अधिकारी की तहरीर पर पन्नूगंज पुलिस ने अनवर अंसारी व केडी अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।