Bird Flu Alert Sant Kabir Nagar Implements Precautions and Task Force बर्ड फ्लू से निपटने के लिए विभाग दुरुस्त कर रहा है कील-कांटा, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsBird Flu Alert Sant Kabir Nagar Implements Precautions and Task Force

बर्ड फ्लू से निपटने के लिए विभाग दुरुस्त कर रहा है कील-कांटा

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में बर्ड फ्लू को लेकर पशुपालन विभाग ने एहतियात बरतना शुरू कर दिया है। एन-95 मास्क और पीपीई किट मंगाई गई हैं। संक्रमित पोल्ट्री फार्मों को सील कर मुर्गियों को मारने की कार्रवाई की जाएगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरMon, 26 May 2025 05:03 AM
share Share
Follow Us on
बर्ड फ्लू से निपटने के लिए विभाग दुरुस्त कर रहा है कील-कांटा

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। बर्ड फ्लू को लेकर पशुपालन विभाग कील-कांटा दुरुस्त करने लगा है। विभाग ने एहतियात के तौर पर एन-95 मास्क और पीपीई किट को मंगा लिया है। जरूरत पड़ी तो टास्क फोर्स के सहयोग से पोल्ट्री फार्म को सील कर मुर्गियों के मारने की कार्रवाई की जाएगी। वर्ल्ड फ्लू का संक्रमण फैलने के आसार बने हुए हैं। पड़ोसी जिले के चिड़ियाघर में इन्फ्लूएंजा पाए जाने के बाद संतकबीरनगर को अलर्ट कर दिया गया है। जिले में जंगल से लेकर के पोल्ट्री फार्मों तक निगरानी रखी जा रही है। आम जनमानस के साथ-साथ वन विभाग को भी जिम्मेदारी सौंप गई है।

इसके लिए जिले में टास्क फोर्स का गठन किया गया है। टास्क फोर्स में प्रशासन पुलिस वन विभाग, पीडब्लूडी और पशुपालन विभाग को रखा गया है। किसी भी पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों के संक्रमित पाए जाने पर लैंड मार्किंग करा कर पूरे एरिए को सील कर दिया जाएगा और समूची मुर्गियों को मार कर जमीन के अंदर दफना दिया जाएगा। कार्रवाई के दौरान ही सभी सदस्यों को एहतियात के तौर पर एन-95 मास्क और पीपीई किट अनिवार्य रूप से पहनने की जरूरत होगी। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुरेश कुमार तिवारी ने बताया कि बर्ड फ्लू से निपटने के लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।