NEET PG 2025: Last date to edit application today नीट पीजी एप्लीकेशन फाॅर्म में करेक्शन करने का आज अंतिम मौका, ऐसे करें बदलाव, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET PG 2025: Last date to edit application today

नीट पीजी एप्लीकेशन फाॅर्म में करेक्शन करने का आज अंतिम मौका, ऐसे करें बदलाव

NEET PG 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन (NBE) ने 17 अप्रैल 2025 से नीट पीजी (NEET PG) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी थी। उम्मीदवारों के लिए आवेदन फॉर्म में सुधार/एडिट करने के लिए करेक्शन विंडो आज तक ही ओपन रहेगी।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 26 May 2025 10:25 AM
share Share
Follow Us on
नीट पीजी एप्लीकेशन फाॅर्म में करेक्शन करने का आज अंतिम मौका, ऐसे करें बदलाव

NEET PG 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन (NBE) ने 17 अप्रैल 2025 से नीट पीजी (NEET PG) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी थी।ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार, उम्मीदवारों को एग्जामिनेशन सिटी स्लिप की जानकारी 2 जून 2025 को दी जाएगी। नीट पीजी 2025 के लिए एडमिट कार्ड 11 जून 2025 को जारी किया जाएगा। नीट पीजी 2025 परीक्षा का आयोजन 15 जून 2025 को दो शिफ्टों में किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन कम्प्यूटर बेस्ड मोड (सीबीटी) में किया जाएगा। पहली शिफ्ट का समय सुबह 9 बजे से 12:30 बजे तक किया जाएगा। दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर 3:30 बजे से शाम 7 बजे तक निर्धारित किया गया है। उम्मीदवारों के लिए आवेदन फॉर्म में सुधार/एडिट करने के लिए करेक्शन विंडो आज तक ही ओपन रहेगी। अगर आपने कोई बदलाव करना है तो आपके पास आज का ही मौका है।

क्या-क्या बदलाव कर सकते हैं- अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र में अपलोड की गई फोटो, हस्ताक्षर, अंगूठे के निशान आदि में बदलाव कर सकते हैं। वहीं उम्मीदवार अपना नाम, राष्ट्रीयता, मोबाइल नंबर, ईमेल और परीक्षा शहर जैसी डेटिल्स में बदलाव नहीं कर सकते हैं।

ऐसे करें फाॅर्म में बदलाव-

  1. सबसे आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं।
  2. होम पेज पर नीट टैब पर क्लिक करें।
  3. नीट पीजी 2025 एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  4. रजिस्ट्रेशन नंबर आदि दर्ज कर लाॅगिन करें।
  5. अब आप करेक्शन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार में निकली एक और बंपर भर्ती, इस बार 2619 वैकेंसी, आवेदन आज से