cisf head constable recruitment 2025 sarkari naukri govt jobs Head Constable Recruitment : हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्ती, 6 जून तक करें आवेदन, जानें योग्यता समेत खास बातें, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़cisf head constable recruitment 2025 sarkari naukri govt jobs

Head Constable Recruitment : हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्ती, 6 जून तक करें आवेदन, जानें योग्यता समेत खास बातें

Head Constable Recruitment : सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) ने हेड कांस्टेबल के पदों पर 403 रिक्तियां निकाली हैं। ये पद खेल कोटे से भरे जाएंगे। विभिन्न खेलों के पुरुष एवं महिला खिलाड़ी इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 25 May 2025 09:38 AM
share Share
Follow Us on
Head Constable Recruitment : हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्ती, 6 जून तक करें आवेदन, जानें योग्यता समेत खास बातें

Head Constable Recruitment : सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) ने हेड कांस्टेबल के पदों पर 403 रिक्तियां निकाली हैं। ये पद खेल कोटे से भरे जाएंगे। विभिन्न खेलों के पुरुष एवं महिला खिलाड़ी इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 06 जून 2025 है। आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाना होगा।

योग्यता: 12वीं पास या समकक्ष हो।

खेल संबंधी उपलब्धियां: संबंधित खेल में राष्ट्रीय/राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व किया हो। या इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में मेडल जीता हो। या नेशनल स्कूल गेम्स/ चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता हो।

वेतनमान: 25,500 से 81,100 रुपये।

आवेदन शुल्क- आवेदन करने के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, महिला एससी,एसटी को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

शारीरिक मानदंड

●कद : पुरुष-167 सेंटीमीटर और महिला-153 सेंटीमीटर।

●सीना (पुरुष): 81 सेंटीमीटर। पांच सेंटीमीटर का फुलाव हो।

●दृष्टि क्षमता : 6/6 और 6/9 हो।

आयु सीमा: न्यूनतम 18 एवं अधिकतम 23 वर्ष हो। आयु का निर्धारण 01 अगस्त 2025 के आधार पर होगा। अधिकतम आयु सीमा में एससी/ एसटी वर्ग को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

चयन प्रक्रिया: स्पोर्ट्स ट्रायल, प्रोफिसिएंशी टेस्ट और मेडिकर परीक्षण के आधार पर चयन होगा। सबसे पहले जिस खेल के लिए आवेदन किया है उसका ट्रायल टेस्ट होगा। यह क्वालिफाइंग होगा। इसमें उत्तीर्ण उम्मीदवारों का प्रोफिशिएंसी टेस्ट होगा। यह कुल 40 अंकों का होगा। इसमें उत्तीर्ण होने के लिए 20 अंक प्राप्त करने अनिवार्य हैं।

आवेदन प्रक्रिया:

  1. वेबसाइट (https://cisfrectt.cisf.gov.in/) के होमपेज पर जाएं। यहां नोटिस बोर्ड के तहत फ्लैश हो रहे लिंक RECRUITMENT OF MERITORIOUS SPORTSMEN AND WOMEN TO THE POST OF HEAD CONSTABLE (GD) ... पर क्लिक करें।
  2. ऐसा करने से पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें।
  3. होमपेज पर रजिस्टर/लॉगइन लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें। इससे मोबाइल पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  4. अब रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें और आवेदन पत्र भर लें। फोटो, हस्ताक्षर और दस्तावेज निर्धारित प्रारूप में अपलोड करें। अब शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र को सब्मिट कर दें।

ये भी पढ़ें:राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड एडमिट कार्ड जारी, 11 नियम भी घोषित