Gold in stomach of 4 youths who returned from Dubai kidnapping revealed secret of smuggling दुबई से लौटे 4 युवकों के पेट में सोना...अपहरण ने खोला तस्करी का राज, बदमाशों को मिली थी सही जानकारी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsGold in stomach of 4 youths who returned from Dubai kidnapping revealed secret of smuggling

दुबई से लौटे 4 युवकों के पेट में सोना...अपहरण ने खोला तस्करी का राज, बदमाशों को मिली थी सही जानकारी

मुरादाबाद में दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर पुलिस ने बदमाशों से जिन चार युवकों को छुड़ाया था, उनके पेट में सोना मिला। दरअसल शुक्रवार को दुबई और सऊदी से लौटे छह युवकों और कार चालक का अपहरण हुआ था, जिन्हें पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बचाया था।

Pawan Kumar Sharma मुरादाबादSun, 25 May 2025 02:24 PM
share Share
Follow Us on
दुबई से लौटे 4 युवकों के पेट में सोना...अपहरण ने खोला तस्करी का राज, बदमाशों को मिली थी सही जानकारी

यूपी के मुरादाबाद में दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर पुलिस ने बदमाशों से जिन चार युवकों को छुड़ाया था, उनके पेट में सोना होने की पुष्टि शनिवार को हो गई। दरअसल शुक्रवार को दुबई और सऊदी से लौटे छह युवकों और कार चालक का अपहरण हुआ था, जिन्हें पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मुक्त कराया था।

उधर, जिला अस्पताल में देर रात पुलिस और डॉक्टरों की टीम ने युवकों के पेट से 9 कैप्सूल निकलवा लिए हैं। अब पुलिस इस गुत्थी को भी सुलझाने में जुट गई है कि आखिर ये युवक कस्टम को चकमा देकर कैसे आए? रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र के रहने वाले नावेद और जाहिद सऊदी से और शाने आलम, मुतल्लिब, अजरूद्दीन, जुल्फिकार दुबई से शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट से घर लौट रहे थे। मूंढापांडे थाना क्षेत्र में पुराने टोल के पास पहुंचे पांच-छह बदमाशों ने ओवर टेक करके छह युवक और चालक को अगवा कर लिया। बदमाश सभी को मूंढापांडे थाना क्षेत्र के रौंडाझौड़ा चौकी क्षेत्र के भय्या नगला के पास जंगल में फार्म हाउस के पास ले गए थे। तभी चालक जुल्फेकार भाग निकला और ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दे दी। बाद में पुलिस और ग्रामीणों ने घेराबंदी की बदमाश बंधकों को छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था।

ये भी पढ़ें:नर्स बनते ही बीवी किसी और को दिल दे बैठी, आहत होकर पति टॉवर पर चढ़ा
ये भी पढ़ें:लिव इन में रह रहे कपल ने की खुदकुशी, कोल्डड्रिंक को लेकर दोनों में हुआ था झगड़ा
ये भी पढ़ें:सऊदी अरब से लौटे 6 लोग किडनैप, बदमाशों का हाफ एनकाउंटर कर पुलिस ने बचाई जान

दुबई से वाया मुम्बई फ्लाइट से दिल्ली उतरे थे तस्कर

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि ये चारों युवक दुबई से पहले मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से फ्लाइट लेकर दिल्ली पहुंचे। उसी समय सऊदी अरब से नावेद और जाहिद सीधी फ्लाइट से दिल्ली उतरे थे। सभी छह युवक टांडा के ही थे और टांडा का ही चालक जुल्फेकार कार लेकर उन्हें मिल गया। इसलिए एक ही कार से वापस टांडा लौट रहे थे। तभी उनका अपहरण हो गया।

कस्टम को दी जानकारी

एसएसपी और एसपी सिटी के निर्देश पर कराए एक्सरे में दुबई से लौटने वाले मुतल्लिब, शाने आलम, अजरूद्दीन व जुल्फिकार के पेट में मेटल डिटेक्ट हुआ। पुलिस का मानना है कि यह मेटल सोना ही है। पुलिस ने कस्टम विभाग से भी संपर्क किया है। जिसकी मदद से आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |