National Lok Dal Meeting in Mathura Focus on 2027 Assembly Elections and Membership Drive रालोद की प्रदेश कार्य समिति की बैठक मथुरा में मंगलवार को, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsNational Lok Dal Meeting in Mathura Focus on 2027 Assembly Elections and Membership Drive

रालोद की प्रदेश कार्य समिति की बैठक मथुरा में मंगलवार को

Lucknow News - लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। राष्ट्रीय लोकदल की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 27 मई को मथुरा

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 25 May 2025 07:55 PM
share Share
Follow Us on
रालोद की प्रदेश कार्य समिति की बैठक मथुरा में मंगलवार को

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राष्ट्रीय लोकदल की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 27 मई को मथुरा में होगी, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय करेंगे। इस बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह रहेंगे तथा विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी मौजूद रहेंगे। बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ प्रदेश सरकार के मंत्री तथा पार्टी के विधायक भाग लेंगे। बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष तथा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष तथा विशेष आमंत्रित सदस्य भाग लेंगे। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश मीडिया प्रभारी मयंक त्रिवेदी ने बताया कि बैठक में विधानसभा चुनाव वर्ष 2027 में पार्टी को बूथ स्तर तक लाने तथा वर्तमान समय में चलाये जा रहे सक्रिय सदस्यता अभियान पर विस्तृत चर्चा होगी।

बैठक में आगामी रणनीति एवं दिशा-निर्धारण के निर्देश राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह उद्बोधन में पदाधिकारियों को देंगे और बैठक का समापन करेंगे। उनके विचार और रणनीति को लेकर पदाधिकारी और जिलाध्यक्ष अपने क्षेत्र एवं जनपदों में जाकर जनसंवाद स्थापित करेंगे। राष्ट्रीय लोकदल एवं चौधरी चरण सिंह की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने तथा चौधरी जयन्त सिंह द्वारा कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के माध्यम से रोजगार सृजन एवं आत्मनिर्भरता को लेकर कराए जा रहे कार्यों से आम जनमानस को अवगत कराएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।