3.36 लाख किसानों की नहीं हो सकी फार्मर रजिस्ट्री
Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। विभागीय कवायद के बाद भी अब तक 3.36 लाख किसानों की

गाजीपुर, संवाददाता। विभागीय कवायद के बाद भी अब तक 3.36 लाख किसानों की फार्मर रजिस्ट्री नहीं हो पायी है। इससे यह किसान जून के अंतिम सप्ताह तक आने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित हो सकते हैं। शत प्रतिशत किसानों का फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए विभागीय अधिकारियों की ओर से जागरूकता अभियान के साथ ही कैंप भी लगाये जा रहे है। इसके बाद भी फार्मर रजिस्ट्री की रफ्तार नहीं बढ़ रही है। शासन ने सभी किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराने का आदेश जारी किया है। आदेश में कहा है कि किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त उन्हीं किसानों के खाते में आएगी, जिन्होंने फार्मर रजिस्ट्री कराई होगी।
इस आदेश के बाद जनसेवा केंद्रों पर किसानों की भीड़ जुट रही हैं। लेकिन, सर्वर की धीमी गति बाधा साबित हो रही है। अब किसान रात में जनसेवा केंद्रों पर पहुंचकर अपनी फार्मर रजिस्ट्री करा रहे हैं। सर्वर की गति में अभी तक सुधार नहीं हो सका है। जिससे किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।