Allegations of Mismanagement in Housing Scheme by Panchayat Deputy Head एक ही लाभुक दंपति को अबुआ और पीएम आवास देने की शिकायत, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsAllegations of Mismanagement in Housing Scheme by Panchayat Deputy Head

एक ही लाभुक दंपति को अबुआ और पीएम आवास देने की शिकायत

रंका के तमगे कला पंचायत की उपमुखिया संगीता देवी ने डीडीसी को आवास योजना में गड़बड़ी की शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक ही परिवार के सदस्यों को विभिन्न आवास योजनाओं का लाभ दिया गया है। उपमुखिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाMon, 26 May 2025 01:17 AM
share Share
Follow Us on
एक ही लाभुक दंपति को अबुआ और पीएम आवास देने की शिकायत

रंका, प्रतिनिधि। प्रखंड के तमगे कला पंचायत की उपमुखिया संगीता देवी ने डीडीसी को आवेदन देकर आवास योजना का लाभ देने में गड़बड़ी की शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी नियम को ताक पर रखकर एक ही घर में पति-पत्नी को पीएम आवास और अबुआ आवास योजना का लाभ दे दिया गया। उन्होंने मामले में जांच करकार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा है कि पहले भी बीडीओ को आवेदन देकर आवास योजना से संबंधित सूची मांगी थी। उसके बाद भी उन्हें सूची उपलब्ध नहीं कराई गई। उपमुखिया ने आरोप लगाया है कि पंचायत में कई जरूरतमंद आवास योजना के लाभ से वंचित हैं।

मुखिया ने आरोप लगाया कि पंचायत में वर्ष 2024-25 में स्थानीय निवासी तापसी राम के पुत्र शत्रुघ्न कुमार रवि को पीएम आवास का लाभ दिया गया। वहीं वर्ष 2024-25 में भी मुंगदह गांव में अबुआ आवास योजना का लाभ दे दिया गया। उप मुखिया संगीता देवी ने आरोप लगाया है को पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव और स्वयंसेवक की मिली भगत से आवास आवंटन में गड़बड़ी की जा रही है। उपमुखिया ने शिकायत की है कि संजय राम पिता नेपाल राम को वर्ष 2016-17 में पीएम आवास दिया गया था। पुन: उसकी पत्नी पुष्पा देवी को पंचायत के जोलंगा गांव में वर्ष 2024-25 में अबुआ आवास योजना का लाभ दिया गया। उसी तरह विजेंद्र राम की पत्नी अंजली देवी को वर्ष 2024-25 में पीएम आवास दिया गया। बाद में उसके पति विजेंद्र को वित्तीय वर्ष 2024-25 में ही अबुआ आवास दे दिया गया है। उन्होंने मामले में जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। उधर मामले में बीडीओ शुभम बेला टोपनो ने बताया कि ऐसे मामलों में जांच की जाएगी। जांच में दोषी पाए गए लोगों पर कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।